देहरादून , बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ रखने वाले प्रहरियों के समांन में मई दिवस के तहत आज एक समांन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में गत दिवस सम्पन्न मजदूर दिवस को आज श्रमिक दिवस के रूप में मनाया गया जहाँ विद्यालय में काम कर रहे 5 अनुबंध श्रमिकों कमला , विमला, विनोद कुमार, सन्नी कुमार एवं शांति भट्ट को समानित किया गया !
इन श्रमिकों को बच्चों के सामने समानित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा ने कहा कि हमें इन श्रमिकों के कार्य का सम्मान करना चाहिये और विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने में इनका सहयोग करना चाहिये , उन्होंने बच्चों से कहा कि यदि ये श्रमिक विद्यालय में कार्य ना करें तो यहाँ का वातावरण अव्यवस्था का शिकार हो जाएगा जिसका प्रतिकूल प्रभाव बच्चों आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा , इसलिये इनका अधिक से अधिक समांन किया जाना चाहिये !
इससे पूर्व विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार सिंह ने मई दिवस के ऐतहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मजदूरों के कार्य के समय एवं अन्य नीतिनिर्धारण का श्रीगणेश 1 मई 1923 से मद्रास से शुरू हुआ था और विश्व भर में यह 1मई 1890 से श्रमिक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है !
समांन समारोह में विद्यालय के बच्चों सहित शिक्षक पी के थपलियाल, एम एस रावत, विनय कुमार, उर्मिला बामरु,दीपमाला, गौरव रावत, सुमित कुमार एवं आँचल ममगाईं आदि शिक्षक उपस्थित थे !
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डी एम लखेड़ा ने श्रमिकों एवं विद्यालय प्रशासन का इस आयोजन के लिये आभार व्यक्त किया
Recent Comments