Tuesday, January 28, 2025
HomeStatesUttarakhandबेलनी पुल पर फिर दौड़ेंगे वाहन, जिला प्रशासन के निर्णय के बाद...

बेलनी पुल पर फिर दौड़ेंगे वाहन, जिला प्रशासन के निर्णय के बाद एन एच द्वारा पुल के मरमम्त व रंग रौगन का कार्य जोरों पर

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विगत कुछ महीनों से बड़े वाहनों के लिए बंद जीर्ण शीर्ण हो चुके वेलणी पुल को यातायात हेतु खोलने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। आगामी यात्रा काल में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए पुल पर अब एंबुलेंस, व 20 सीटर तक के वाहनों का आवागमन हो पायेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा पुल की मरम्मत व रंग रोगन का कार्य जोरों पर चल रहा है।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राज मार्ग पर अलकनंदा नदी पर वेलणी में वर्षो पूर्व बने मोटर पुल की जीर्ण शीर्ण स्थिति को देखते हुये विगत कुछ माह पूर्व सुरझा की दृष्टि से जिला प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा बैरियर लगाकर भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया था। अब चारधाम यात्रा के दौरान बढ़ते यातायात के दबाव व आते दिन लगने वाले जाम की संभावनाओं को देखते हुये प्रशासन और पुलिस ने बेलनी पुल पर छोटे वाहनों के साथ ही एम्बुलेंस और 20 सीटर वाहन को चलने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रा सीजन में नगर में जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए कि बेलनी पुल की मरम्मत का कार्य तत्परता से किया जाए ताकि पुल पर छोटे वाहन एवं एम्बुलेंस का संचालन किया जा सके। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशों पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा बेलनी पुल के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। आज पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बेलनी पुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए रुद्रप्रयाग बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए बेलनी पुल से जो टैंपो ट्रैवल एवं एंबुलेंस की आवाजाही प्रतिबंधित की गई थी उसे अब हटाने का निर्णय लिया गया है अब 20 सीटर वाहन एवं एंबुलेंस के लिए बेलनी पुल से आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments