Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandपत्रकार स्थाई समिति की बैठक में पत्रकारों ने उठाये कई मुद्दे जिलाधिकारी...

पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में पत्रकारों ने उठाये कई मुद्दे जिलाधिकारी ने कहा सुझावों पर तत्परता से किया जायेगा अमल

रुद्रप्रयाग- पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में पत्रकार हितों सहित जनपद में सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों सम्बंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा जो भी सुझाव व मुद्दे उठाये गये है उन पर अमल कर तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
अध्यक्ष जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय पत्रकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधित मामलों एवं शासन-प्रशासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में जिला सूचना अधिकारी/सदस्य सचिव रती लाल ने जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं उपस्थित पत्रकार बंधुओं का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि समिति की बैठकों में मुख्य रूप से पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधी मामलों पर विचार कर उनका निस्तारण किया जाता है। उन्होंने समिति के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने, शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करने एवं पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित मामलों का निस्तारण करना ही समिति का कार्य है।
पत्रकार स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद में पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित कोई भी मामला लंबित नहीं है। बैठक में समिति के सदस्य अनसूया प्रसाद मलासी ने अवगत कराया कि जिला सूचना कार्यालय वर्तमान में किराए के भवन में संचालित हो रहा है जबकि प्रेस क्लब भवन कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रेस क्लब भवन की मरम्मत कर जिला सूचना कार्यालय एवं प्रेस क्लब को इसी भवन पर संचालित किया जाए। इस अवसर पर समिति के सदस्य लक्ष्मी प्रसाद डिमरी ने प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं जिला स्तर पर संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर बैठकें आयोजित कर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रेस प्रतिनिधियों को भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि संचालित हो रही योजनाओं को आम जनमानस तक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से भी अपेक्षा की है कि जनपद की ग्रामीण सड़कों में ओवर लोडिंग एवं वाहन चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिस पर कोई दुर्घटना घटित हो सकती है इस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। समिति के सदस्य देवेंद्र चमोली ने अवगत कराया कि चोपड़ा-गढ़ीधार मोटर मार्ग पीएमजीएसवाई एवं एडीबी द्वारा कार्य किया गया है जो कि कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया है तथा सड़क की स्थिति ठीक नहीं है जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही की मांग की है।
बैठक में अध्यक्ष जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी सुझाव एवं मामले उठाए गए हैं उन पर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने, शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रसारित करने के लिए जिला स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक/प्रेस वार्ता आयोजित कर विकास योजनाओं की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा जिला सूचना कार्यालय को प्रेस क्लब में संचालित करने के लिए जिला सूचना अधिकारी/कार्यदायी संस्था प्रेस क्लब का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य पर किए जाने वाले व्यय के संबंध में आंगणन प्रस्ताव उपलब्ध कराएंगे ताकि प्रेस क्लब की मरम्मत कार्य हेतु धनराशि निर्गत की जा सके।
बैठक से पूर्व जिला सूचना अधिकारी एवं जनपद पत्रकार स्थाई समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को उत्कृष्ट कार्यों हेतु महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट जिलाधिकारी पुरस्कार एवं मा. मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए गए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा सभी सदस्यों ने बाबा केदारनाथ से उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, समिति के सदस्य अनसूया प्रसाद मलासी, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, देवेंद्र चमोली सहित सूचना विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments