Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandनौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार,...

नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहा था बच्ची का शारीरिक शोषण

देहरादून, क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक को नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित लंबे समय से बच्ची का शारीरिक शोषण कर रहा था। उसके विरुद्ध दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भाटी के अनुसार, बुधवार को क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी नौ साल की बेटी भारूवाला ग्रांट, बेल रोड में रहने वाले अनिल राणा से ट्यूशन पढ़ने के लिए उसके घर जाती थी। बीती 17 फरवरी को बच्ची ने पेट में दर्द की शिकायत की और ट्यूशन नहीं गई। अगले दिन बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे चेकअप के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल से लौटने के बाद बच्ची ने मां को बताया कि ट्यूशन टीचर अनिल राणा लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। आरोपित उसे धमकी भी देता था कि इस बारे में किसी को बताया तो परिवार समेत जान से मार देगा |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments