Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandरिश्वत लेते पकड़ा गया अधिशासी अभियंता, हल्द्वानी और देहरादून स्थित आवास के...

रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिशासी अभियंता, हल्द्वानी और देहरादून स्थित आवास के साथ दफ्तर में भी विजिलेंस ने की छापेमारी

हल्द्वानी, काम के एवज में ठेकेदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक अभियन्ता पकड़ा गया, लघु सिंचाई उपखंड में कार्यरत इस अधिशासी अभियंता का साम्राज्य गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक फैला है। उसके कई जिलों में घर और बेनामी संपत्तियां है, गिफ्तारी के बाद उसके हल्द्वानी और देहरादून स्थित आवास के साथ दफ्तर में भी छापेमारी की गई। तीनों ही स्थान से विजिलेंस की टीम को 23 लाख 97 हजार रुपये मिले। आरोपी बरामद इन रुपयों का कोई हिसाब-किताब नहीं दे पाया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल मूलरूप से लार्ड कृष्णा ग्रीन प्रथम तल वी-109 केदारपुरम मोथरोवाला देहरादून का रहने वाला है। यहां फिलहाल उसकी पत्नी रहती है। वह यहां मुकुल विहार तल्ली बमौरी स्थित किराए के मकान में रहता है। एक ठेकेदार का आरोप है कि उसने 10 लाख रुपये के सरकारी काम किए थे।

जिसके एवज में अधिशासी अभियंता कृष्ण ने ठेकेदार से 50 हजार की रिश्वत मांगी। ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम तैयार की और आरोपी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सिक्स सीजन रिजॉर्ट नया गांव कालाढूंगी से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद रात ही विजिलेंस ने तीन टीमें गठित की। एक टीम ने देहरादून स्थित आवास, दूसरी ने हल्द्वानी स्थित किराए के मकान में और तीसरी टीम ने उसके दफ्तर में छापेमारी की। देहरादून वाले घर से 16 लाख 73 हजार, तल्ली बमौरी के मुकुल विहार स्थित किराये के मकान से 3 लाख 38 हजार रुपये और ऊंचापुल स्थित कार्यालय से 3 लाख 86 हजार रुपये बरामद किए गए। सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने देहरादून के अलावा भी कई जिलों में घर और बेनामी संपत्तियां जोड़ी हैं। छापे में कुछ अहम दस्तावेज भी विजिलेंस के हाथ लगे हैं और बताया जा रहा कि बेनामी संपत्तियों का जिक्र है।
बुधवार रात गिरफ्तारी के बाद करीब 18 घंटे तक विजिलेंस की टीम ने आरोपी अधिशासी अभियंता से पूछताछ की। वहीं देहरादून और हल्द्वानी स्थित मकान में छापेमारी के दौरान टीम को आरोपी की चल-अलल संपत्ति से जुड़े कई तरह के दस्तावेज भी मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक कुमाऊं मंडल के कई जिलों में संपत्ति होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी टीम जांच में जुटी है और पुष्टि कर रही है। वहीं आरोपी के निजी बैंक खाते से लेकर ज्वाइंट अकाउंट आदि की छानबीन भी की जा रही है।
वहीं आरोपी कृष्ण सिंह कन्याल की एक बेटी भी है, जो विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है। बहरहाल, देहरादून, हल्द्वानी और दफ्तर से लाखों का कैश बरामद होने के बाद विजिलेंस की नजर अब कृष्ण सिंह कन्याल के अलावा उसकी पत्नी, रिश्तेदारों व दोस्तों के बैंक खातों पर है।

“आरोपी के देहरादून और हल्द्वानी स्थित घर के साथ दफ्तर में भी छापेमारी की गई, जहां से 23 लाख 97 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। इतना सारा कैश कहां से जुटाया गया, इसकी जांच की जा रही है। छापेमारी में कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनका अध्यन किया जा रहा है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
– अनिल मनराल, सीओ विजिलेंस हल्द्वानी सेक्टर”

 

भद्रीगाड रेंज व कैम्पटी रेंज में अग्नि 16 क्रू फायर 24 स्टेशनों का एसडीओ ने किया निरीक्षणMay be an image of 11 people

 

टिहरी गढ़वाल (शिवांश कुंवर), नैनबाग के भद्रीगाड रेंज के तहत अग्नि जैसी घटनाएं को रोकने में ग्रामीण का सहयोग रहा है। जिस पर एसडीओ ने क्रू फायर स्टेशनी का निरीक्षण कर वन कर्मियों के साथ बैठक कर अर्लट मोड पर रखने के निर्देश दिए ।
वन प्रभाग मंसूरी के तहत भद्रीगाड रेंज व कैम्पटी रेंज में अग्नि 16 क्रू फायर 24 स्टेशनों का निरीक्षण एसडीओ दिनेश नौडियाल व एसडीओ निधि सेमवाल ने किया, साथ ही वन कर्मियों के साथ बैठक कर 24 घंटे वनों को आग से बचाने के अर्लट मोड पर रखने के निर्देश दिए है।
सुमनस्यारी में वार्ता में एसडीओ दिनेश नौडियाल ने कहा कि बद्रीगाड रेंज की वन फॉरेस्ट लैड जंगल में आग की घटनाएं न के बराबर हुई है। उन्होंने कहा कि फायर सीजन में ग्राम वासियों को दी गई ट्रेनिंग और आपसी समावेश का ही नजीता है।
जिस पर वन विभाग के कर्मी व ग्रामीण का आभार जताया और आगे भी इस प्रकार के सहयोग की अपील ग्रामीणों से की है।

 

शिवसेना (शिंदेगुट) के संजय नौटियाल उप प्रमुख देहरादून और बसंत पाण्डे जिला प्रमुख नैनीताल बने

May be an image of 5 people, beard and text
देहरादून, राज्य में नगर निकाओं के चुनावों को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) उत्तराखंड़ में लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है, गुरूवार को उमाशंकर कुकरेती को प्रदेश कैम्प कार्यालय में प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र भट्ट एवं प्रदेश उपप्रमुख राकेश सकलानी की गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश महासचिव अखिल शर्मा स्वामी ने पटका पहना कर प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड के रुप में स्वागत किया | एक सादे कार्यक्रम के दौरान राज्य में संगठन का विस्तार करते हुये कई शिव सेनिकों को दायित्व से नवाजा गया ।

जिसमें संजय नौटियाल जिला उपप्रमुख देहरादून, बसंत पाण्डे जिला प्रमुख नैनीताल, अमित कुमार सिंह जिला संगठन मंत्री नैनीताल, पंकज गोस्वामी जिला प्रवक्ता नैनीताल, वीरेन्द्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष लालकुआं, मनोज काण्डपाल विधानसभा उपाध्यक्ष लालकुआं, आदित्य श्रीवास्तव विधानसभा प्रभारी लालकुआं, प्रकाश चन्द्र विधानसभा संगठन मंत्री लालकुआं, मनोज सिंह रावत शाखा प्रमुख इंद्रानगर, नारायन दत्त खोलिया शाखा प्रमुख डूंगरपुर, दया शंकर काण्डपाल शाखा प्रमुख दीना, पवन पाण्डेय विधानसभा उपप्रमुख जागेश्वर अल्मोड़ा को संगठन में दायित्व नियुक्ति पत्र दिये गये |
इस दौरान सभी ने हिन्दू हित और राष्ट्र की अखंडता का भीप्रण लिया, कार्यक्रम में राज्य प्रभारी भूपेन्द्र भट्ट, राज्य उप प्रमुख पंडित राकेश सकलानी, राज्य मुख्य महासचिव अखिल शर्मा स्वामी, राज्य कार्यकारणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल ,जिला अध्यक्ष भानू प्रताप, जिला महासचिव राजीव एवं शिवसैनिक उपस्थित रहे।

 

गायत्री विद्या मंदिर के टॉपर्स को मिला सम्मान, सामुदायिक पुस्तकालय पर कार्यशाला जारीMay be an image of 7 people

धारचूला(पिथौरागढ़), सामुदायिक पुस्तकालय के तत्वाधान में गायत्री विद्या मंदिर के टॉपर्स विद्यार्थियों को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 देगा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों से प्रतियोगिता परीक्षा तथा रोजगार की तैयारी के लिए सामुदायिक पुस्तकालय में आने के लिए अपील की गई।
इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में गायत्री विद्या मंदिर के 95 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर्स कक्षा एक के चरवी धामी, 85 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 2 के टॉपर्स कृष धामी, 91 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 3 के टॉपर रितिका बिष्ट, 94 प्रतिशत के साथ कक्षा 4 के टॉपर्स दर्पण दानू, 78 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 5 के टॉपर सरस्वती बिष्ट, 91 प्रतिशत के साथ कक्षा 6 की टॉपर से अनिमेष सिंह, 93 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 7 के तहत जानवी दानू, 76 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 8 के टॉपर्स नरेंद्र नाथ, 89 प्रतिशत के अंकों के साथ कक्षा 9 के टॉपर आंचल धामी को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 के रूप में तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दानू के द्वारा सामुदायिक पुस्तकालय द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में सामुदायिक पुस्तकालय के नितांत आवश्यकता थी। उसके खुल जाने के बाद स्थानीय विद्यार्थियों को घर के सामने तैयारी करने का अवसर प्रदान होगा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय की ओर से हर वर्ष से विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी विद्यार्थियों के विद्यालय में सामुदायिक पुस्तकालय तथा संडे क्लॉस से जुड़ने का आवाहन कर रहे है।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय एक दिन क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

 

जैन मिलन महिला एकता ने आयोजित की वीतराग विज्ञान प्रतियोगिता

देहरादून, जैन मिलन महिला एकता व वीतराग विज्ञान पाठशाला के तत्वाधान में महावीर भगवान के 2550 वे निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में वीतराग विज्ञान प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को एकता की अध्यक्षता वीरांगना वीना जैन की अध्यक्षता में सानंद संपन्न हुई।May be an image of 12 people, flute and text that says '한카보 बदर्लालिश् पहो जीवानाम णमो आयरियाणं, रिहंताणं, णमों णमों णमोंलोए णमों णमों सिद्हाणं लोए सब्व साहुणं उवज्झायाणं एसो पंच-णमोयासो सब्ध पडमं पावप्पणसणी मंगलाणं च सब्वेसि, मंगरस II npoaKHHH mment बारह-भ भगावान महावीर के 2.550 ឆញុំ जिर्वाण के उपलक्यमें में महोट्सव क धार्मिक कार्यक्रम जैन मिलन महिला "पकिका' परिवार, देहरादन 南 TCA'

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील जैन, दीप प्रज्जलन कर्ता संदीप जैन (सहारनपुर वाले) डॉ. आरके जैन राष्ट्रीय महामंत्री अजय जी, भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश जैन ,क्षेत्र संख्या 14 के अध्यक्ष अविनाश जी, मंत्री संजय जी, उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल जैन ,जैन मिलन एकता के फाउंडर सुकुमार जी, केन्द्रीय महिला संयोजक मधु सचिन जी व विशिष्ट अतिथि साधना जयराज श्री सचिन जैन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे..
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ महावीर प्रार्थना से किया गया तथा पंच प्रभु का स्मरण करते हुए भक्त से भगवान बनने की भावना से कुमारी यशिका जैन द्वारा एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया पाठशाला की बच्चों ने अपनी कविताओं व एक्शन सॉन्ग व 24 तीर्थंकरों की कविता से सब का मन मोह लिया

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मधु जैन जी ने कहा कि वीना जी द्वारा 1990 से अनवरत रूप से चलाई जा रही इस धार्मिक शिक्षा का ही फल है कि आज वीतराग विज्ञान प्रतियोगिता 100 की प्रतियोगिता व 101 का वितरण हुआ बच्चों की धर्म प्रभावना व धार्मिक प्रस्तुतीकरण देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित व अचंभित रह गए वीना जैन ने कहा कि हमारे इस धार्मिक शिक्षा का उद्देश्य जन-जन में धर्म प्रभावना, बाल संस्कार जागृत करना, तथा आपसी एकता व प्रेम के साथ-साथ आत्म कल्याण की भावना है जो कि इस भौतिक युग से उभरने के लिए, अंतर में शांति के लिए, परिवारों में प्रेम व आपसी सद्भावना के लिए एक औषधि का कार्य करती है। इसके लिए एकता की अध्यक्षता वीना जी, मंत्री वंदना, प्रीति व पूरी टीम तन ,मन, धन से इस धार्मिक क्रांति को जन-जन तक फैलाने का कार्य बखूबी कर रही है ।May be an image of 11 people and text

कार्यक्रम में हर्षिदा, बबीता ,रचना, चारु, सुचिता ,अनुभा,दीपशिखा, संगीता, संध्या आदि अनेक महिलाओं ने विशेष सहयोग दिया।

 

श्रील गुरु महाराज जी का शताब्दी महोत्सव : श्री चैतन्य गौडीय मठ में प्रारंभ हुआ हरिराम संकीर्तन सम्मेलन

 

देहरादून, श्रील गुरु महाराज जी का शताब्दी महोत्सव एवं श्री हरिराम संकीर्तन सम्मेलन के चौथे दिवस बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर राजपुर विधानसभा के विधायक श्री खजानदास जी की गरिमामय उपस्थिति में श्री हरिराम संकीर्तन सम्मेलन प्रारंभ हुआ।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए श्री चैतन्य गौडीय मठ के वर्तमान आचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीमद् भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने कहा कि इस कलयुग में यदि भक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है तो सिर्फ हरिनाम संकीर्तन से ही होगा, यदि भगवान की सेवा करना है तो साधु की सेवा करो भगवान का संग करना है तो साधु वैष्णो का संग करो। परन्तु उन साधु संतों की संगत नहीं करनी है जो मायावादी संत है मायावादी संत कहते है कि मै ही ब्रह्म हूं। मैं ही ब्रह्म हूं। लेकिन श्री चैतन्य गौडीय मठ के वैष्णो संत कहते हैं मैं भगवान का दास हूं मैं भगवान का दास हूं ऐसे संतो का साथ करोगे तो भवसागर पार हो जाएगा। भगवान श्री कृष्ण राधा रानी से कहते हैं राधे मुझे वैष्णो संत बहुत प्रिय है वैष्णो मेरे प्राण है और वैष्णो संतो को मैं भी बहुत प्रिय हूं।
इस शुभ अवसर पर ऑल इंडिया श्री चैतन्य गौडीय मठ के सचिव श्री भक्ति शोध जितेंद्र महाराज, श्री भक्ति विवेक परमार्थी महाराज जगन्नाथ पुरी, श्री भक्ति प्रभाव महावीर महाराज, श्री भक्ति सुमन तीर्थ महाराज, श्री भक्ति उज्जवल राधानीति महाराज, श्री भक्ति किंकर हरिजन महाराज , नरोत्तम दास महाराज, श्री राम ब्रहमचारी महाराज ,श्री दीन बंधु ब्रहमचारी महाराज, श्री भक्ति शरण परमहंस महाराज ,श्री भक्ति प्रसाद पद्मनाभन महाराज, श्री सुंदर गोपाल महाराज, श्री भक्ति प्रदीप तीर्थ महाराज, श्री दशरथ नंदन महाराज, श्री भक्ति विलास तीरदंडी महाराज ,श्री भक्ति प्रसाद पर्वत महाराज, आदि संतगणों की उपस्थिति में आज का समारोह सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments