Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandयात्रा सीजन में नगर में बने शौचालयो को यात्रियो के लिए नहीं...

यात्रा सीजन में नगर में बने शौचालयो को यात्रियो के लिए नहीं खोले जाने पर मेयर ने एमएनए को लिखा पत्र

हरिद्वर (कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार में मेयर व एमएनए के बीच चल रहा शीत युद्व थमने का नाम नही ले रहा है जिसके चलते नगर निगम सीमा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य धरातल पर होते दिखायी नही दे रहे हैं। हरिद्वार नगर निगम में वर्तमान मेयर कांग्रेस की तथा बोर्ड में भाजपा का बहुमत होने के चलते बोर्ड गठन के समय से ही नगर निगम जनहीत के कार्यो को दरकिनारे कर राजनीति का केन्द्र बनकर रह गया है। कभी भाजपा पार्षद मेयर पर हमला बोलते है तो कभी मेयर भाजपा पार्षदो व एमएनए पर सहयोग नही करते का आरोप लगातेे हुए अपनी उपेक्षा किये जाने की गुहार नगर की जनता के बीच लगाती है।
इसी क्रम के चलतेे मंगलवार को मेयर अनिता शर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर में बनाये गये स्वच्छ भारत मिशन  के अन्तर्गत शौचालयो को यात्रा सीजन के चलते शुरू नही किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा की नगर आयुक्त द्वारा पूर्व में मेयर द्वारा इस बारे में लिखे के पत्र के जवाब मे कहा था की मुख्यमंत्री के हरिद्वार प्रवास के चलते इनका लोकार्पण कराया जाना प्रस्तावित हैं। परन्तु विगत दिनों मुख्यमंत्री के हरिद्वार आगमन के दौरान भी इन शौचालयो का लोकार्पण नही कराया जाना निगम अधिकारियो की कार्य प्रणाली को इंगित करता है। उन्होने मेयर ने कहा की यात्रा सीजन के दौश्रान तैयार इन शौचालयो का जनता के प्रयोग के लिए उपयोग में नही आने से जहा हरिद्वार आने वाले यात्रियो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वही इससे निगम की छवि पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड रहा हैं।
ऐसे में मेयर ने एमएनए को इन 18 शैचालयो को अविलम्ब जनता के लिए खोलने के निदेश दिये हे उन्होने कहा की अगामी 30 मई को गंगा दशहरा पर्व होने के चलते बडी संख्यां में तीर्थ श्रृद्वालुओ के हरिद्वार पहुचेगें ऐसे में जनहीत को देखते हुए यदि समय रहते कार्यवाही नही की गयी तो मेयर को स्वयं इन शौचालयो को अपने स्तर से खुलवाने की कार्यवाही करनी पडेगी  जिसका समस्त दायित्व एमएनए का होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments