Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandभाजपा की सरकार में न तो किसी व्यापारी का अहित हुआ है...

भाजपा की सरकार में न तो किसी व्यापारी का अहित हुआ है न ही होगा : सौरभ

(नारायण सिंह रावत)

सितारगंज, देवभूमि व्यापार मण्डल समिति सितारगंज की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट के परिसर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि केबिनेट मन्त्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि समिति के पदाधिकारी व्यापारी हितों को संरक्षित करने का काम करें, किसी की भी सरकार प्रदेश में हो वह व्यापारी उत्पीड़न के खिलाफ रहेंगे और भाजपा की सरकार में न तो किसी व्यापारी का अहित हुआ है न ही होगा।

जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश तनेजा नीटू , महामंत्री प्रदीप बंसल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सैनी,युवा अध्यक्ष सन्दीप गुप्ता,युवा महामंत्री ललित जोशी, युवा कोषाध्यक्ष अफसार अहमद जिला उपाध्यक्ष राजेश जिन्दल, जिला उपाध्यक्ष संजय गोयल व सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

इस मौके पर व्यापार मन्डल के प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र अरोरा भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, जिला महामंत्री महेश मित्तल,प्रदेश संयुक्त मंत्री आदेश ठाकुर,वरिष्ठ उधोगपति शिवकुमार मित्तल,वरिष्ठ समाजसेवी अजीत सिंह जोशन,जिला कोषाध्यक्ष तारा चन्द अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष विजय सलूजा,पलविन्दर सिंह औलख,सुरेश जैन,भीमसेन गर्ग, कमल जिन्दल,आदेश चौहान,राजेश शैली,नरेश कंसल,धर्मेन्द्र चौधरी,गंगवार,शीतल सिंघल, मुकेश गर्ग,उदय राणा,मुकेश सनवाल, रवि रस्तोगी,विशन जोशी,परवेज पटौदी, प्रिन्स गुप्ता, सौरभ सिंघल,पंकज गहतोडी़, अमित रस्तोगी,गोपाल सिंह बिष्ट आदि रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अग्रसेन ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश सिंघल व संचालन राजेश ढल ने किया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments