नई दिल्ली, देश के रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने आज झांसी में उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जनता से झूठ बोलकर जनता का समर्थन हासिल नहीं करना चाहते हैं। हम जो बोलते हैं वो करते हैं। आज़ाद भारत के इतिहास में नेताओं ने जनता से कई वादे किए। उन नेताओं ने अगर अपने वादे पूरे कर दिए होते तो शायद भारत आज दुनिया का ताक़तवर देश बन गया होता। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में विश्वास का संकट हमने दूर किया है। हम जो कहते हैं वो करते हैं।
राजनाथ ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत में रहने वाले हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक बार इस ‘वीर धरा’ झांसी के दर्शन जरूर करने चाहिए। मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने जीवन में झांसी में आने का अनेक बार अवसर मिला है। यहां तक कि पिछले तैंतीस दिनों में मैं तीसरी बार झांसी आया हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की धारा 370 को समाप्त करने की बात हम सत्तर सालों से कर रहे थे। मगर जब हमें 2019 में मज़बूत बहुमत मिला तो हमने धारा 370 को चुटकियों में समाप्त कर दिया। राजनाथ ने कहा कि गुजरात में सोमनाथ मंदिर का का पुनः जीर्णोद्वार नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हुआ है। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास किया है। और अभी काशी विश्वनाथ धाम के गौरव को पुन: स्थापित करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।
इसके साथ ही राजनाथ ने कहा कि जब हम राम मंदिर की बात करते हैं, काशी विश्वनाथ की बात करते हैं तो वे ट्विटर पर हमारा मज़ाक़ उड़ाते हैं। जिन्होंने रामभक्तों पर गोली चलवाई उन्हें चुनावों में सबक़ सिखाना होगा। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत की 55 फीसदी आजादी पूरी तरह टीकायुक्त हो गई है। करीब 140 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ प्रभावी कारवाई की गयी है। हमारे देश की सेना ने पाकिस्तान में जाकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना पर भरोसा रखें।
Recent Comments