Tuesday, February 25, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड में अब शराब हुई सस्ती, लिस्ट के मुताबिक बिकेगी शराब, नई...

उत्तराखंड में अब शराब हुई सस्ती, लिस्ट के मुताबिक बिकेगी शराब, नई कीमतें लागू

देहरादून, उत्तराखंड में शराब की नई कीमतें लागू हो गई है प्रमुख ब्रांड की बात करें तो 8 पीएम की बोतल जो पहले ₹560 की थी अब वह ₹500 की बाजार में उपलब्ध होगी ₹820 की मिलने वाली रॉयल स्टैग अब ₹730 की मिल सकेगी ₹1020 की मिलने वाली ब्लेंडर प्राइड अब ₹920 की मिलेगी जबकि बीयर की बात करें तो बीयर की कीमतों पर खास अंतर नहीं आया है बीयर की कीमतें 10 से ₹5 रुपए तक सस्ती हुई है ओवर ऑल देखे तो वेट व अधिभार में कमी की गई है इस वजह से कीमतें कम हुई है जबकि कोटा बढ़ गया है नई आबकारी नीति की नई कीमतों में देसी शराब को कोई रियायत नहीं मिली है देसी शराब अपनी पूर्ववर्ती कीमतों पर ही बिकेगी। वहीं 1 अप्रैल होने के बावजूद भी कई शराब ठेकों का राजस्व अभी तक बकाया चल रहा है कई राजधानी में ही ऐसी दुकानें हैं जिनका जुलाई-अगस्त से पैसा लगातार बकाया चल रहा है ऐसे में सचिव आबकारी के आदेशों पर भी सवाल उठ रहे हैं जो समय से पैसा जमा कराने का दावा कर रहे थे ऐसे में यह पैसा कैसे जमा कराया जाएगा और ठेको का संचालन सुगम तरीके से हो सकेगा यह भी एक सवाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments