Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandसतत विकास की अवधारणा के तहत निर्धारित हो नीति निर्माण : डॉ...

सतत विकास की अवधारणा के तहत निर्धारित हो नीति निर्माण : डॉ बत्रा

हरिद्वार 29 जून (कुलभूशण) एस एम जे एन .पी. जी.  कालेज में राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस के अवसर पर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सांख्यिकी वेत्ता पी सी महालानोबिस को श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मानव शरीर पंच महातत्वों जल वायु अग्नि पृथ्वी और आकाश से मिलकर बना है सतत् विकास की अवधारणा को पोषित करने के लिए लिए इन पंच महातत्वों को संरक्षित किया जाना अनिवार्य है। सांख्यिकी प्रणाली एवं आर्थिक योजना निर्माण के क्षेत्रों में स्वर्गीय प्रोफेसर पी सी महालानोबिस ने उल्लेखनीय योगदान दिया। डा बत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस को मनाने का उद्देश्य सामाजिक आर्थिक योजना निर्माण एवं नीति निर्माण सांख्यिकी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है जो सतत् विकास पर आधारित हों। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि आंकड़ें कभी खुशी कभी गम की सतत् प्रक्रिया को दर्शाते हैं।

समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा जगदीश चन्द्र आर्य ने कहा कि सांख्यिकी अंकों का खेल नहीं अपितु देश में विकास की आधारशिला है। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा रूचिता सक्सेना ने बताया कि आंकड़े गुणात्मक व मात्रात्मक दो प्रकार के होते हैं। निर्णयन क्षमता को इन आंकड़ों द्वारा प्रभावी बनाया जा सकता है। वैज्ञानिक आंकड़ें जहाँ वर्तमान के विकास केा बताते हैं वहीं भविष्य के सतत् विकास के लिए भी आवश्यक हैंए किसी भी देश की योजनाओं को बिना आकड़ों के नहीं बताया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत् विकास आवश्यक है। डा सक्सेना ने बताया कि महालानोबिस ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान ;आई एस आईद्ध की स्थापना के लिए बड़े पैमाने पर नमूना सर्वेक्षण की योजना में भी अपना अतुल्य योगदान दिया। इससे पूर्व डा लता शर्मा अंकित अग्रवाल छात्रा अर्शिका कामना त्यागी व छात्र विशाल बंसल को प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने पर प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर आलोक षर्मा डा लता शर्मा डा विजय शर्मा डा अमिता मल्होत्रा दिव्यांश शर्मा आस्था आनन्द अंकित अग्रवाल रिंकल गोयल सहित कालेज के विभिन्न छात्र.छात्राऐं उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments