Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Now'मन की बात' 78 वां एपिसोड : प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी मधु भट्ट...

‘मन की बात’ 78 वां एपिसोड : प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी मधु भट्ट की उपस्थिति में सुना गया कार्यक्रम

(सुनील घिल्डियाल)

देहरादून, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात क्रार्यक्रम की प्रदेश प्रभारी श्रीमती मधु भटट् जी द्वारा कैंट विधानसभा के वार्ड नम्बर 40 के श्रेष्ठ बूथ अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा जी के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ उक्त कार्यक्रम को सुना गया, श्रीमती मधु भटट् का प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मीरा कैठैत, मंडल अध्यक्ष श्री विजेंद्र थपलियाल, महामंत्री सतोष कोठियाल, मंत्री रंजीत सेमवाल शक्ति संयोजक विनोद रावत जी द्वारा पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया |

आज के इस मन की बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी, टिहरी सांसद श्रीमती लक्ष्मी शाह जी को भी आना था लेकिन अचानक से उन्हें 23 वर्षीय शहीद हुए मनदीप सिंह की शहादत पर उनके पौड़ी स्थित सकनोली गांव पुष्पांजलि अर्पित करने जाना पड़ा | महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भटट् जी व माननीय विधायक श्री हरवंश कपूर जी को भी आना था लेकिन कहीं और कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण उपस्थिति सम्भव नहीं हो सका, श्रीमती मधु जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना से लड़ना है डरना नहीं, और अभी से सभी को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए

हितैषी कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए. तथा कोरोना काल में जोगेंद्र पुंडीर द्वारा किए गए व किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद करते हुए सभी उपस्थिति जनों का अभिवादन किया, किसान मोर्चा महानगर मीडिया प्रभारी चयन सिंह लीला रांणा, ललिता गुसांई, सरोज भरती आंदोलनकारी सरोज निराला बूथ अध्यक्ष हरक सिंह पटवाल मोहन सिंह बिष्ट बूथ मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल संजय क्षेत्री कु. नैना शर्मा, विकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments