Saturday, January 18, 2025
HomeNationalEPFO: क्या आपके बैंक खाते में 20 दिन बाद भी नहीं आया...

EPFO: क्या आपके बैंक खाते में 20 दिन बाद भी नहीं आया PF क्लेम का पैसा? यहां करनी होगी शिकायत

EPFO: क्या आपने भी Provident Fund (PF) के क्लेम के लिए अप्लाई किया है। अप्लाई किये हुए 20 दिन से ज्यादा बीत गए हैं लेकिन आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हुए है।
आपको अपने क्लेम के लिए रिजनल पीएफ कमिश्नर को अप्रोच करना होगा। कर्मचारी EPFO को भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आइए जानते हैं 20 दिन में क्लेम ने मिले तो कर्मचारियों को क्या करना चाहिए। यहां कर सकते हैं शिकायत इम्पलॉयी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EFPO) की वेबसाइट पर ‘For Employees’ पर EPFiGMS पर क्लिक करना होगा।

आपको ग्रेविएंस पेज https://epfigms.gov.in/ पर जाकर शिकायत करनी होगी। या आपको अपने नजदीकी ईपीएफओ कमिश्नर को जाकर शिकायत करनी होगी। कर्माचारी उमंग ऐप पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं। इतने दिनों में मिलता है पीएफ क्लेम अगर कर्मचारी ने अपनी कंपनी से इस्तीफा दे दिया है और पीएफ क्लेम के लिए भी साथ के साथ आवदेन कर दिया है, तो उसे कम से कम 2 महीने का इंतजार करना होगा।

ऐसे मामलों में पीएफ का पैसा आने में करीब 2 महीने का समय लग जाता है। हालांकि, क्लेम के मामलों में 3 से 5 वर्किंग दिनों में पैसा बैंक अकाउंट में आ जाता है। अगर कंपनी का अपना प्राइवेट पीएफ ट्रस्ट है तो समय लग सकता है। ईपीएफओ के पास करीब 24.77 करोड़ से अधिक अकाउंट हैं। ये पीएफ संभालने वाली बड़ी संस्थाओं में से एक है।

ऐसे निकाल सकते हैं पीएफ से एडवांस पैसा – www.epfindia.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दाहिनी तरफ के कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करें। – https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface – ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं >> क्लेम (फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी) – अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और सत्यापित करें – Proceed for Online Claim पर क्लिक करें – ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें (Form 31) – अपने कारण का चुनाव करें। अपेक्षित राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें और अपना पता दर्ज करें – Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें – आपका क्लेम फाइल हो गया। मेडिकल इमरजेंसी के केस में एक घंटे में पीएफ क्लेम का पैसा आ जाएगा। वरना क्लेम 3 से 5 दिन में बैंक खाते में आ जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments