Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandकाशीपुर के प्रदीप को मिला पोषण अभियान में 9वां राष्ट्रीय पोषण पुरुस्कार

काशीपुर के प्रदीप को मिला पोषण अभियान में 9वां राष्ट्रीय पोषण पुरुस्कार

काशीपुर, पोषण अभियान में उल्लेखनीय कार्यों के लिए काशीपुर निवासी प्रदीप कुमार को नई दिल्ली में आयोजित 9 वां राष्ट्रीय पोषण पुरस्कार-2022/राष्ट्रीय पोषण माह समारोह में प्रदीप कुमार को सम्मानित किया ।
यह कार्यक्रम पोषण और प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ (NNHSA) द्वारा आयोजित किया गया था। प्रदीप कुमार को “हर घर कैमिकल मुक्त” कैमिकल फ्री मिशन के तहत सम्मानित किया | प्रदीप कुमार ने बताया कि आज की रोजमर्रा की भागदौड़ की जिन्दगी में हम कैसे जाने अंजाने में हार्मफुल कैमिकल का उपयोग हम और हमारा परिवार कर रहा हैं और कैसे कैमिकल से बचा जाएं, साथ ही हमे कौन से कैमिकल फ्री प्रोडक्ट का उपयोग करके अपने आप को और परिवार को कैसे हार्मफुल बीमारियो से बचाया जाए।
आज कैंसर जैसी बीमारी हर घर में घर कर रही हैं WHO की एडवाइजरी के अनुसार हर घर में 3 में से 2 लोगो को कैंसर हो सकता हैं 2030 तक अगर आज इस पर काबू नही पाया गया तो उसके लिए हमें एक छोटी पहल करनी हैं जिसके लिए “जागो ग्राहक जागो” कैंपेन को आगे बढ़ाते हुए हमे जागरूक होने की जरूरत हैं। आज हम अगर बात करे कैमिकल की तो घर के मसालों से लेकर, जिम सप्लीमेंट, रोजमर्रा की बस्तुओं जैसे टूथपेस्ट, स्कीन केयर प्रोडक्ट और साथ ही साथ बच्चो के प्रोटीन तक में हानिकारक केमिकल का उपयोग करके हर घर को बीमार बनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमे इसके लिए जागरुक होने की जरूरत हैं।
मुख्य अतिथि कर्नल जगदीप, डॉ गिरीश, संस्था की अध्य्क्ष डॉ. निकी डबासो, उपाध्यक्ष प्रो. करुणा चांदना, महासचिव डॉ. काजल दुलारियाजनरल सचिव डीटी अंशुल सिंह आदि मौजूद रहे। प्रदीप कुमार को मिली इस उपलब्धि पर काशीपुर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

 

देहरादून में आयोजित स्टार क्रिकेटर के मैच के लिए एंट्री फ्री ……लेकिन ?

देहरादून, राजधानी में आयोजित होने वाले दुनियाभर के legends क्रिकेट खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से खेल प्रेमियों के लिए आई है बड़ी खबर । इसके आयोजकों ने घोषणा करते हुए कहा कि Road Safety Awareness के नाम पर आयोजित हो रही इस सीरीज में India legends वाले मैच छोड़कर बाकी सभी मैचों में दर्शकों के लिए Entry Free कर दी है। लिहाज़ अब आप बिना किसी पास और टिकट के ब्रायन लारा-ब्रेट ली जैसे सितारों को खेलते हुए देख सकेंगे । बस इतना ध्यान रखना है कि उनका मैच India Legends से नहीं हो। हाँ सचिन तेन्दुलकर व अन्य भारतीय धुरंधरों को खेलता देखने के लिए टिकट खरीदने ही होंगे । हालांकि अब इसके लिए भी कोशिश करना बेकार होगा क्योंकि आयोजकों ने जानकरी दी है कि भारतीय टीम के मैचों के सभी टिकट बिक गए है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments