Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowविकासनगर :वन विभाग की टीम ने बंदूक, कारतूस और चीतल के सींग...

विकासनगर :वन विभाग की टीम ने बंदूक, कारतूस और चीतल के सींग के साथ चार लोगों को गिरफ्तार

देहरादून, विकासनगर वन विभाग की टीम में तिमली रेंज के जंगल से बंदूक, कारतूस और चीतल के सींग के साथ एक वकील समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार तिमली रेंज की रेंज अधिकारी पूजा रावल कर्मचारियों के साथ बीते शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे धौला कक्ष संख्या- तीन में गश्त कर रही थीं। इस दौरान उन्हें एक कार और चार लोग दिखाई दिए। वन कर्मियों ने घेराबंदी कर उनको दबोचा लिया। एक व्यक्ति के हाथ में 12 बौर की बंदूक थी। कार की तलाशी लेने पर तीन कारतूस, खून और चीतल का सींग बरामद हुआ। जिस पर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान एडवोकेट अजब सिंह तोमर निवासी एनफील्ड, अजब सिंह चौहान निवासी बाड़वाला डुमेट, जवाहर सिंह चौहान निवासी दसऊ और आशीष उनियाल निवासी दिनकर विहार के रूप में हुई। रेंज अधिकारी ने बताया कि कार से सर्च लाइट भी मिली है। आरोपियों ने पूछताछ में दो दिन पूर्व शिकार करने की बात भी कबूली।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की के मोबाइल में शिकार से जुड़ी तस्वीरें मिली हैं। सभी के मोबाइलों को सीज कर दिया गया है। खून को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि पकड़े गए आरोपियों के साथ कुछ और लोग तो शामिल नहीं हैं। टीम में वन दारोगा अरुण जोशी, वन आरक्षी अनूप यादव, बीट सहायक सामेंद्र पाल आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments