Sunday, April 13, 2025
HomeStatesUttarakhandपर्यावरण संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी : सीएम

पर्यावरण संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी : सीएम

रुद्रपुर(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने निजी आवास नगला तराई में अपनी माता बिशना देवी के साथ पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। पौधरोपण के बाद सीएम धामी ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण असंतुलन की समस्याएं सामने आ रही हैं, ऐसे में अधिक से अधिक पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना बेहद जरूरी हो गया है। कहा कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में कार्य करना होगा। एक पौधा लगाना न सिर्फ प्रकृति से जुड़ने का माध्यम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में हमारा योगदान है। इस मौके पर मुख्यमंत्री की मां बिशना देवी ने भी लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में आगे आएं और अपने घर-आंगन में पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। मुख्यमंत्री की यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह आमजन को भी प्रेरणा देती है कि वे भी अपनी ओर से छोटे-छोटे कदम उठाकर प्रकृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी मां के साथ नगला तराई में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments