Monday, April 21, 2025
HomeTrending Nowराजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा में आयोजित हुआ प्रवेशोत्सव

राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा में आयोजित हुआ प्रवेशोत्सव

देहरादून, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवादा में प्रवेशोत्सव के अवसर पर डोईवाला विधान सभा के विधायक बृजभूषण गैरोला ने छात्रों को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार और आपसी भाईचारे का पाठ भी पढ़ाया, उन्होंने कहा कि आज की युवापीढ़ी आधुनिकता को समाहित करते हुये राष्ट्रहित में भी शिक्षा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिये, इस मौके पर नवादा वार्ड के पार्षद वीरेंद्र वालिया द्वारा बच्चों को शिक्षा के बहुआयामी दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताया गया एवं सभी को बधाई देते हुए आगामी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए सभी नव प्रवेशित छात्रों/छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह पुंडीर ने माला पहना कर विधायक और पार्षद का स्वागत किया और इस शुभ अवसर को भव्य बनाने हेतु विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा अभिभावक एवं अनेक शिक्षाविद भी उपस्थित रहे।

 

“क्षत्रिय संदेश” स्मारिका के 17वें अंक का विमोचन

“सामाजिक सामंजस्य बढ़ाने हेतु देश के युवा वर्ग को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए : बहुगुणा”

देहरादून, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसलर तथा लॉ कॉलेज उत्तरांचल के डीन डॉ राजेश बहुगुणा द्वारा महाराणा प्रताप भवन ननूर खेड़ा में क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा प्रकाशित स्मारिका क्षत्रिय संदेश के सत्रहवें अंक का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि राजेश बहुगुणा तथा सभा अध्यक्ष ठाकुर देवेंद्र पुंडीर व स्मारिका के मुख्य संपादक ठाकुर रवि सिंह नेगी एडवोकेट द्वारा दीपक प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षत्रिय चेतना मंच समाज सेवा के कार्य में लगातार प्रशंसनीय कार्य कर रहा है तथा मंच की स्मारिका समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सामाजिक सामंजस्य बढ़ाने हेतु देश के युवा वर्ग को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. अर्जुन सेंगर, डॉ. सुशील राणा, राजनीतिन रावत, सत्येंद्र पवार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
मंच के केंद्रीय महामंत्री तथा पत्रिका के मुख्य संपादक ठाकुर रवि सिंह नेगी एडवोकेट ने बताया कि पत्रिका का मुख्य उद्देश्य समाज में संवादहीनता को समाप्त करने तथा अपने विचार व्यक्त करने हेतु एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह पत्रिका सामाजिक सौहार्द्रता बढ़ाने के साथ-साथ इतिहास को संजोने का कार्य भी कर रही है। कार्यक्रम का संचालन पत्रिका के वरिष्ठ संपादक व मंच के प्रवक्ता ठाकुर शशिकांत शाही एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा अशोक वर्धन सिंह, महेश रौथान, सुरेंद्र सिंह तोमर, बुध सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, राजीव पंवार, राजनितिन सिंह रावत, चंद्रपाल सिंह जामवाल, अनूप चौहान, आर वी एस चौहान, सतेंद्र सिंह पवार, वीर पाल सिंह पुंडीर, डॉक्टर सुशील राणा, अतुल नेगी, श्रीमती अनीता नेगी, अनीता राणावत, मीना मल, कुमारी मिनिषा तोमर श्रीमती सरोज चौहान, श्रीमती कुसुम पंवार, संयुक्त नागरिक संगठन के सचिव आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, ठाकुर शेरसिंह आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments