Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandघर में घुसकर महिला व युवती से की मारपीट

घर में घुसकर महिला व युवती से की मारपीट

बागेश्वर। पटवारी क्षेत्र विलखेत के देवली गांव में दो युवकों ने घर में घुसकर तीन महिलाओं के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान एक महिला का कान का एक गहना भी खो गया है। भयभीत महिला ने शनिवार को सुबह राजस्व पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजस्व पुलिस ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तथा प्राथमिकी दर्ज कर ली है। राजस्व उप निरीक्षक जगत सिंह कोरंगा ने बताया कि देवली गांव निवासी कमला चतुर्वेदी पत्नी ललित मोहन ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मयूं गांव निवासी रमेश सिंह और नारायण सिंह शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे उसके घर में घुस गए तथा अभद्रता करने लगे। इसके बाद उन्होंने उनके साथ मारपीट की जिससे दो महिलाएं घायल हो गई तथा बालिका बेहोश हो गई। पटवारी ने बताया कि मामला पंजीकृत कर दिया गया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments