देहरादून, शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बागेश्वर विधानसभा के लिए की गई कुल 17 घोषणाओं की प्रगति की सचिवालय में समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को मा0 मुख्यमंत्री घोषणाओं का क्रियान्वयन शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं। एसीएस श्रीमती रतूड़ी ने स्पष्ट किया कि सभी विभाग टारगेट ऑरियेन्टेड कार्यशैली के साथ सरलीकरण की प्रक्रिया को अपनाते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं पर गम्भीरता से कार्य करें।
बैठक के दौरान धर्मस्व विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के तहत बागनाथ मन्दिर में निर्माणधीन धर्मशाला एवं काल भैरव धर्मशाला के पुर्नद्धार हेतु शासन स्तर से शासनादेश एवं धनराशि निर्गत कर दी गई है तथा आगे की कार्यवाही गतिमान है। हरज्यू मन्दिर दफौट, नीलेश्वर एवं चण्डिका मन्दिर, बागेश्वर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु कार्यवाही गतिमान है। कोट भ्रामरी मंदिर के स्थल विकास के सम्बन्ध में भी कार्यवाही गतिमान है।
बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि पालडी से जैनकरास मोटर मार्ग एवं गुरना से नैनी उडियार मोटर मार्ग के डामरीकरण के सम्बन्ध में शासनादेश जारी हो चुका है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि बागेश्वर जिला चिकित्सालय के भवन की स्वीकृति के सम्बन्ध में कार्यवाही गतिमान है। नागरिक उडडयन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि बैजनाथ मेला डुंगरी हैलीपैड विस्तारीकरण के सम्बन्ध में जल्द ही सर्वेक्षण की कार्यवाही आरम्भ की जाएगी।
बैठक में परिवहन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि बागेश्वर को रेलवे मानचित्र में स्थान दिलाये जाने के लिए टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाईन का निर्माण कराये जाने के लिए भारत सरकार में प्रयास के सम्बन्ध में आयुक्त कुमाऊ मण्डल एवं जिलाधिकारी बागेश्वर, चम्पावत तथा अल्मोड़ा को पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर द्वारा उपलब्ध करायी गयी टनकपुर बागेश्वर नई प्रस्तावित रेल लाईन के फाइनल लोकेशन सर्वे से सम्बन्धित सूचना के सम्बन्ध में अपनी रिर्पोट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए है। संस्कृति विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि कोट भ्रामरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने के सम्बन्ध में कार्यवाही गतिमान है।
बैठक में सचिव श्री अरविन्द सिंह हयांकी, श्री हरीचंद सेमवाल, अपर सचिव श्री विनीत कुमार, डा0 अमनदीप कौर, श्री सी रविंशकर, श्री जगदीश काण्डपाल तथा सम्बन्धित विभागों के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
कभी तो देवभूमि के गौरव और सनातनी संस्कृति के अपमान के विरोध का साहस भी करो : महेंद्र भट्ट
देहरादून, भाजपा ने श्री बद्रीनाथ धाम को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को विपक्षी गठबंधन की सनातनी संस्कृति के प्रति दुर्भावना बताया है । प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं की गैरत को ललकारते हुए कहा, कभी तो देवभूमि के गौरव और सनातनी संस्कृति के अपमान के विरोध का साहस भी करो ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने मीडिया से हुई बातचीत में, स्वामी प्रसाद द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम को लेकर की गई विवादित टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना की है । उन्होंने कहा, सनातन धार्मिक स्थलों को विवादित बताने वाले इस बयान के बाद भी किसी बड़े विपक्षी नेता ने उनके इस बयान की आलोचना नहीं की । जो साबित करता है कि विपक्ष का गठबंधन एक बार फिर सनातन धर्म और संस्कृति के अपमान को आधार बनाकर किया गया है । उन्होंने आरोप लगाया कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी और गूगल ज्ञान की आड़ में उनका सनातन धार्मिक विश्वासों पर किया गया हमला उनकी वैचारिक दिवालियापन को दिखाता है । उन्हे जानकारी भी नही है और उनकी पार्टी और गठबंधन की राजनीति के लिए सुविधाजनक भी नही है कि श्री बद्री धाम में युगों युगों से भगवान अपने भक्तों को म दर्शन देते आए हैं ।
उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, केवल उत्तराखंडियत की बात करने से कुछ नही होता है, उन्हे मौर्य जैसे तमाम लोगों का विरोध करना चाहिए जो राजनैतिक मकसद के लिए हमारे धार्मिक स्थलों और परंपराओं पर निशाना साधते रहते हैं । उन्होंने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा, श्री बद्रीविशाल का धाम देश ही नहीं दुनिया में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है और उसका अपमान करने वाले अपने ही सहयोगी के खिलाफ बात करने की आप हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं । राजनैतिक लाभ के लिए स्वाभिमान यात्रा निकालकर थू कहने वालों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए ।
श्री भट्ट ने आरोप लगाया कि विपक्ष पीएम मोदी के नेतृत्व में होने वाले श्री राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन महाकाल मंदिर कॉरिडोर, श्री बद्री केदार पुनिर्निर्माण एवम सौंदर्यीकरण आदि सांस्कृतिक-धार्मिक पुनरोत्थान के कार्यों को हजम नही कर पा रहा है । यही वजह है कि मौर्य जैसे नेताओं के माध्यम से निरंतर सनातनी आस्था और विश्वास से जुड़े स्थलों व विचारों के अपमान का कुत्सित प्रयास किया जाते हैं । उन्होंने जोर देते हुए कहा, विपक्षी गठबंधन ऐसी लाख कोशिशें कर ले लेकिन दुनिया में भारतीय संस्कृति के स्वर्णिम काल को आने से कोई नहीं रोक सकता है ।
भाजपा महिला मोर्चा ने मोटे अनाज के प्रोत्साहन हेतु किया टिफिन बैठक का आयोजन
किच्छा, भाजपा महिला मोर्चा ने मोटे अनाज के प्रोत्साहन के लिए टिफिन बैठक का आयोजन किया। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण गरीबों का भोजन कहे जाने वाला मोटा अनाज आज अमीरों की थाली में भी दिखाई दे रहा है। इस मौके पर महिलाओं ने टिफिन में मोटे अनाज से बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया
शुक्रवार को किच्छा मंडी समिति के सभागार में आयोजित टिफिन कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कहा कि मोटे अनाज को लेकर समाज में कई भ्रांतियां रहती थी। यह माना जाता था कि मोटा अनाज अमीर वर्ग का भोजन नहीं निर्धन लोगों का भोजन है ,लेकिन आज मोटा अनाज गरीबों के साथ साथ अमीरों की थाली में भी दिखाई दे रहा है। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है और जब प्रधानमंत्री ने इसका प्रस्ताव रखा था तो विश्व के 72 देशों ने इसका समर्थन किया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण मोटे अनाज को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है।आज भारत में मोटे अनाज से संबंधी पांच सौ से ज्यादा स्टार्टप शुरू हो गए है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मिलेट के उत्पादन के लिए कृषि क्षेत्र में बजट का प्रावधान किया है। खास बात यह है कि बंजर भूमि और कम सिंचाई के संसाधन वाले क्षेत्रों में भी मोटे अनाज की पैदावार हो जाती है।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का फोकस मोटे अनाज के उत्पादक किसानों की आय बढ़ाना है।इसके अलावा इसके विपणन के लिए भी सरकार ने श्री अन्न योजना शुरू की है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीमती मेहरा ने कहा कि आज गांव से लेकर बड़े बड़े मॉल तक में मोटा अनाज दिखाई दे रहा है।पहले लोगों को इसकी पौष्टिकता की जानकारी नहीं थी। वेद पुराणों में मोटे अनाज का वर्णन है और पूजा की थाली में भी इसका उपयोग होता है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार मोटे अनाजों के प्रोत्साहन और उसके उत्पादन के लिए निरंतर कार्य कर रही है ।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विमला मुंडेला ने महिलाओं को मोटे अनाज के गुणों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सबको अपने घरों में मोटे अनाज का ही सेवन करना चाहिए क्योंकि यह बच्चों के लिए भी बहुत लाभकारी है। बैठक को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी,मंडी समिति अध्यक्ष कमलेंद सेमवाल,बाल आयोग सदस्य सुमन राय ने भी संबोधित किया। बैठक में शैली फुटेला,मनमोहन सक्सेना, पूनम अग्रवाल ,चंद्रकला राय,स्वाति शर्मा, रजनी रावत, ममता त्रिपाठी, मधु बिसेन, आरती दुबे, सुनीता गंगवार, लता सिंह, रितु अग्रवाल,पूजा राठी,मीरा तिवारी, दया दसीला,जसमीरा,अनीता ज्वाला,श्वेता मिश्रा,मधु गुप्ता,विमला गंगवार,प्रेम लता,डाक्टर संगीता शर्मा, शेल शुक्ला,रेणुका चौधरी,शशि शुक्ला,प्रीति त्रिपाठी,रवीना गंगवार,धनसरा शर्मा, राप्ती शर्मा आदि मौजूद थी।
Recent Comments