Wednesday, February 26, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 को लेकर जारी किया...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 को लेकर जारी किया आंशिक संशोधन

हरिद्वार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा कनिष्ठ सहायक परीक्षा- 2022 की लिखित परीक्षा को लेकर बड़ा संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा आगामी 5 मार्च (रविवार) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित की गई है। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोक सेवा आयोग ने आगामी 05 मार्च (रविवार) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में होने वाली परीक्षा हेतु निर्धारित तालिका के स्तम्भ-03 में उल्लिखित परीक्षा केन्द्रों के नाम में आंशिक संशोधन के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र का नाम स्तम्भ-04 में अंकित किया गया है।
अतः उक्तांकित परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित अभ्यर्थी प्रश्नगत परीक्षा के सापेक्ष संशोधित प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड करना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments