मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार बारिश होने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। इन दिनों पर्यटन सीजन होने के कारण पर्यटक हल्की ठंड के साथ इस खुशगवार मौसम का आनंद ले रहे हैं।
पर्यटन नगरी मसूरी में सुबह मौसम खुला था लेकिन दोपहर बाद मौसम अचानक खराब हो गया व घना कोहरा छा गया व बीच बीच में हल्की बारिश होती रही लेकिन दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हो गई जिसके बाद हल्की ठंड का अहसास हो गया। इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है और पर्यटक मैदानी क्षेत्र मंे पड़ रही तपती गर्मी से बचने के लिए यहां आते हैं और यहां का बादलों से घिरा मौसम व हल्की ठंड देख कर आंनंदित हो जाते हैं। बारिश के बावजूद भी पर्यटक लगातार आ रहे हैं और मालरोड सहित पर्यटक स्थलों पर जाकर प्राकृतिक सौदर्य के साथ ही मौसम का भी आनंद ले रहे हैं। लेकिन तेज बारिश होने के कारण जो जहां था वहीं फंस गया व बारिश कम होने का इंतजार करते रहे। वहीं दूसरी ओर कोहरा इतना घना हो गया कि दिन में ही रात जैसा माहौल हो गया व दुकानदारों को लाइटें जलानी पड़ी व वाहनों को भी लाइटें जला कर सफर तय करना पड़ रहा है तथा घना कोहरा होने के कारण वाहनों को रेंग कर चलना पड़ रहा है। बारिश पड़ने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है व उन्हें भीग कर स्कूल आना जाना पड़ रहा है।
Recent Comments