Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhand'टाटा आईपीएल फन पार्क' में उठाये मैचों का स्टेडियम जैसा लुफ्त, 27...

‘टाटा आईपीएल फन पार्क’ में उठाये मैचों का स्टेडियम जैसा लुफ्त, 27 एवं 28 अप्रैल को होगा यह आयोजन

“दून शहर के बन्नू स्कूल के मैंदान पर होगा जायंट स्क्रीन पर हर रोमांचक पल कैप्चर करने के साथ प्रत्येक वेन्यू लाइव एक्शन का मजा”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), देश में आजकल टाटा आईपीएल की धूम मची है और एक से बढ़कर एक खिलाड़ी इस आईपीएल में खेल रहे हैं | हर मैंच में क्रिकेट के स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरे हैं, जिन्हें स्टेडियम में इन मैंचों को देखने का मौका नहीं मिल पा रहा उनके लिये बीसीसीआई ने इन मैचों का लुफ्त उठाने के लिये अलग से आयोजन किया है, टाटा आईपीएल फन पार्क नाम से आयोजित इन मैंचों को दर्शक 23 मार्च से देश के 50 शहरों में “टाटा आईपीएल फन पार्क” के माध्यम देख कर स्टेडियम जैसा लुफ्त उठा रहे हैं |
देहरादून शहर में भी इसका आयोजन 27 एवं 28 अप्रैल को बन्नू स्कूल रेसकोर्स के मैंदान में किया जाना, जिसमें 8 टीमों के मैचों को बड़ी एलएडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा |

दून में होने वाले इस टाटा आईपीएल फन पार्क को लेकर स्थानीय प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया | पत्रकारों से रूबरू होते हुये बीसीसीआई के सीनियर मैनेजर सुमित मल्लापोरकर ने बताया कि हर कोई व्यक्ति आईपीएल के हो रहे मैचों को देख नहीं सकता और स्टेडियम जैसा माहौल उसे घर पर नहीं मिल पाता है, बस लोगों को आईपीएल के मैचों का आनन्द स्टेडियम की तरह उठाने के लिये बीसीसीआई ने यह एक सार्थक कदम उठाया है |
उन्होंने कहा कि टाटा आईपीएल फन पार्क में 32 फीट चौड़ी और 80 फीट लम्बी स्क्रीन लगाई जायेगी, जिसमें हाईटे साउंड सिस्टम भी होगा | इसके साथ ही बन्नू स्कूल के मैंदान का हर कोना कवर किया जायेगा, जिसमें 10 से 15 हजार लोग के बैठने की व्यवस्था की गयी है |
उन्होंने कहा कि इस बार इस आयोजन में सारा धमाल फैन्स करेंगे, सीटियाँ बजाना, चीयर करना, फेस पेंटिंग, शोर मचाना, पागलपंथी (क्रेजी स्टंट), सबसे क्रेजी फैन्स क्रिकेट के खेल, खिलाड़ियों, पसंदीदा टीमों पर प्यार लुटाएंगे और भी बहुत कुछ होने वाला है जब आईपीएल 2024 लेकर आएगा फैन पार्क के फैन्स को।
सुमित ने कहा कि ये फैन पार्क्स 50 शहरों के फैन्स के साथ मिल कर पूरे देश में आईपीएल फीवर पैदा करने के लिए तैयार है। जायंट स्क्रीन पर हर रोमांचक पल कैप्चर करने के साथ प्रत्येक वेन्यू लाइव एक्शन दिखाएगा ताकि फैन्स को स्टेडियम की तरह मैच देखने का आनंद मिले। इंट्री फ्री है इसलिए एक भी फैन मिस नहीं करने वाला है। और फिर म्युज़िक, मर्चेंडाइज, फूड स्टाल, मजेदार पेय और आईपीएल के ऑफिशिल स्पांसर भी कुछ मजेदार एक्टिविटी करेंगे, तो मस्ती और एक्साइटमेंट दोगुना हो जाएगा।

सुमित मल्लापोरकर ने कहा कि एक साथ इतनी मस्ती होगी, तो फैन्स को लगेगा कि वे स्टेडियम में बैठ कर अपनी-अपनी टीमों को चीयर कर रहे हैं, रोमांच और एक्साइटमेंट का तड़का लगाने के लिए फैन पार्क के विजिटर अपनी फेवरीट टीम, खिलाड़ी या क्रिकेट के खेल पर सच्चा प्यार लुटा कर यह दिखा सकते हैं कि क्या होता है फैन मोमेंट।
सुमित ने कहा कि उत्तराखंड़ की राजधानी दून सभी क्रिकेट प्रेमी फैन पार्क में अपना फैनडम दिखायेंगे और बाउंड्री लगते, हैट्रिक बनते और स्पिन होते देखिए। जिसके लिये ज़्यादा इंतजार नहीं करना होगा, काउंट डाउन शुरू हो गया है |
पत्रकार वार्ता में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड़ के सीईओ मोहित डोभाल, काउंसलर संतोष गैरोला आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments