Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowइंजीनियर साथियों के साथ करता था चेन स्नेचिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंजीनियर साथियों के साथ करता था चेन स्नेचिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार, देवनगरी हरिद्वार में महिलाओं के गले से चेन झपटामारी कर दहशत फैलाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य आरोपी इंजीनियर है। जबकि अन्य दो साथी हाईस्कूल पास हैं। तीनों सिडकुल की फैक्टरी में काम करते थे। महंगे शौक पूरा करने के लिए महिलाओं के गले से चेन झपटते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने की चार चेन, एक स्कूटी, दो बाइक, चार मोबाइल बरामद किए हैं।

हरिद्वार के कनखल थाने में पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कनखल, ज्वालापुर और रानीपुर क्षेत्र में चेन लूट की चार घटनाएं हुईं थीं। आरोपियों ने सड़क पर पैदल चलती महिलाओं का गले से चेन झपटी थी। एसएसपी ने बताया कि स्नेचरों की धरपकड़ के लिए इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की थी। सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद मुखबिर की मदद से सुराग जुटाते हुए तीन आरोपियों को गिरफतार किये गये |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments