Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : मारपीट के आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी न हुई तो...

ब्रैकिंग : मारपीट के आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी न हुई तो प्रदेशभर में उत्तराखण्ड़ ऊर्जा कामगार संगठन सड़कों पर उतरेगा

देहरादून, बिजली विभाग के कर्मचारी से मारपीट के आरोपी पार्षद अभिषेक पंत की गिरफ्तारी को लेकर उत्तराखण्ड़ ऊर्जा कामगार संगठन अब मुखर हो गया, विद्युत सब स्टेशन सहस्त्रधारा रोड़ आईटी पार्क में क्षेत्रीय पार्षद अभिषेक पंत और कार्मिक मोहन चंद पाठक के बीच विद्युत कनैक्शन को लेकर मारपीट की घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों में जबरदस्त नाराजगी दिखाई दे रही है और इस घटना को लेकर संगठन अब पूरे राज्य में आंदोलन की तैयारी में है |

दून के ईसी रोड़ स्थित उत्तराखण्ड़ ऊर्जा कामगार संगठन के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में संगठन के प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल ने कहा कि पार्षद द्वारा कर्मचारी मोहन चंद पाठक पर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं, उन्होंने कहा पार्षद अभिषेक पंत द्वारा हमारे कार्मिक के साथ ड्यूटी समय में चार पांच लोगों को लेकर मारपीट करना और सरकारी कागजों फाड़ना एक अशोभनीय कृत है और इस घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने आईटी पार्क में विगत दिनों धरना देकर पार्षद की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन अभी तक भी पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई | श्री बेनीवाल ने कहा कि उल्टे पार्षद बिजली कार्मिक मोहन चंद पाठक को देख लेने की घमकी दे रहा है |
वहीं कार्मिक के साथ मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज करने में पुलिस ने काफी नानुकर किया, जबकि मारपीट की सबसे पहले तहरीर मोहन चंद पाठक द्वारा दी गयी थी | प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल ने कहा कि अभी तो आईटी पार्क सब स्टेशन को बने 11 साल ही हुये हैं फिर क्षेत्रीय विधायक और पार्षद अपने शिकायती पत्रों में मोहन चंद पाठक को 20 साल से इस विद्युत सब स्टेशन में तैनात दिखा रहे हैं जो हास्याप्रद लगता है, जहां तक मोहन चंद पाठक को अभी इस सब स्टेशन में तैनाती के मात्र पांच वर्ष ही हुये हैं, वहीं संगठन का कहना कि अगर मोहन चंद पाठक की संपत्ति की जांच करनी है तो करें लेकिन पार्षद की संपत्ति की भी जांच हो और अब तक पार्षद अभिषेक पंत ने विद्युत कनैक्शन लेने के लिये कितने लोगों संस्तुति प्रमाण पत्र दिये उसकी भी जांच की जाय | वहीं पत्रकार को पीड़ित कार्मिक मोहन चंद पाठक ने बताया कि पार्षद अभिषेक पंत और उसके साथ आए लोगों ने उनके ऑफिस में आकर उन्हें बुरी तरह से मारा और देख लेने की धमकी देकर गए, बोले हमारी सरकार है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता तुम्हें नौकरी करना सीखा देंगे, पाठक ने कहा मुझे बुरी तरह से मारा गया और गंभीर हालत में मुझे मेरे सहयोगियों द्वारा कैलाश अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जहां में तीन दिन मैं आईसीयू में भर्ती रहा, इस सब घटना की जानकारी मेरे विभाग के उच्च अधिकारियों को भी है | पत्रकारों को संबोधित करते हुये दीपक बेनीवाल ने कहा कि अगर शीघ्र ही इस घटना पर दोषी पार्षद की गिरफ्तारी न हुई तो उत्तराखण्ड़ ऊर्जा कामगार संघ प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा | पत्रकार वार्ता में संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष विजय बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगा सिंह लवाल, राजेश मोहन ध्यानी, एम सी पाठक के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे |May be an image of 1 person and studying

विवाद का कारण :

उल्लेखनीय हो कि देहरादून में नदी नालों से लगी ग्राम समाज एवं नगर निगम की भूमि पर कब्जों का यह खेल चुने गये जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है, जिस पर कब्जा करवा कर विद्युत एवं पानी कनैक्शन देने का दबाव बनाया जाता है, इसको लेकर मात्र पार्षद अथवा ग्राम प्रधान का अपने पैड पर एक संस्तुति पत्र देना ही काफी होता है जिसमें भूमि स्वामित्व न होने पर भी कब्जाधारी के रुप विभाग तीन गुना फीस लेकर कनैक्शन लगा देता है | इसी संस्तुति पत्र की मांग उप खंड़ क्लर्क मोहन चंद पाठक ने विद्युत कनैक्शन लेने वाली महिला से की थी और कहा था कि पार्षद से पत्र लेकर आ जाओ कनैक्शन मिल जायेगा | बस यहीं से शुरू हुआ विवाद और मारपीट और धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया | यह घटना पिछले माह 25 मार्च को घटित हुई और उसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर पुलिस के पास है पुलिस जांच में जुटी है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments