Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandअतिक्रमण मुक्त अभियान दूसरे दिन भी चला, नगर निगम ने 33 चालान...

अतिक्रमण मुक्त अभियान दूसरे दिन भी चला, नगर निगम ने 33 चालान में की 28650 रुपये अर्थदंड़ का कार्रवाई

देहरादून, सीएम धामी के अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश के साथ ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया |अतिक्रमणमुक्त अभियान के दूसरे दिन जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा घंटाघर से राजपुर रोड, घंटाघर से कनक चौक, परेड ग्राउंड से सर्वे चौक, पलटन बाजार, घंटाघर से दर्शनी गेट, दर्शनी गेट से तहसील चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
नगर निगम ने 33 चालान करते हुए रुपए 28650 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 40 चालान करते हुए, रुपए 18000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 20 चालान करते हुए रुपए 10000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।
जिलाधिकारी ने सभी छोटे- बड़े व्यापारियों, ठेली, रेहड़ी वालों आदि व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपना सामान फुटपाथ एवं सड़कों पर न लगाएं शहर को सुंदर सुव्यवस्थित रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होनें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया गया है वहां दोबारा अतिक्रमण न होने दे ऐसा करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments