Monday, April 21, 2025
HomeTrending Nowरोजगार मेला 2024 (फेज-2) का हुआ आयोजन : केंद्रीय राज्य मंत्री अजय...

रोजगार मेला 2024 (फेज-2) का हुआ आयोजन : केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भेंट किये नियुक्ति पत्र

देहरादून, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमाद्वार में रोजगार मेला 2024, (फेज-2) ” का आयोजन किया गया l इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अजय टम्‍टा, केन्द्रीय राज्यमंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मौजूद रहे l

इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि टम्टा ने कहा कि आज समस्त भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों के 45 केन्द्रों पर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य के साथ रोजगार मेले का आयोजन किया गया है l उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से उत्तराखंड सहित पूरे भारत में लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं l देहरादून केंद्र में आज विभिन्न केन्द्रीय पुलिस संगठनों भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, डीएफएस एवं पोस्‍टल विभाग में चयनित 285 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए l

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से युवाओं को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी l भारत सरकार द्वारा आज के ही दिन रोजगार मेले के माध्यम से 71,000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें केवल केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सी.ए.पी.एफ.) में लगभग 50,000 खाली पदों को भरा गया है l अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं की तरफ से आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से आज हम सब का सपना, विकसित भारत के संकल्प को आत्मसात करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है, जिसके तहत सरकारी नौकरियों में स्‍वर्णिम अवसर प्राप्त हो रहे हैंl टम्टा द्वारा 23वीं वाहिनी, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, देहरादून कैम्‍प परिसर में किये गये रोजगार मेले को सुव्‍यवस्थित तरीके से कराने के लिए बल के अधिकारियों व कर्मियों का भी आभार ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, संजय गुंज्याल, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत, मनु महाराज, भारतीय पुलिस सेवा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, देहरादून, संदीप जूंझा (ब्रिगेडियर) उप महानिरीक्षक, उत्तरी सीमांत, डॉ. जॉय बर्धने, उप महानिरीक्षक (मेडिकल), कम्पोजिट अस्पताल, देहरादून तथा पीयूष पुष्कर, सेनानी, 23वीं वाहिनी भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल एवं केन्द्रीय पुलिस संगठनों से उपस्थित वरिष्‍ठ अधिकारी एवं नव नियुक्त 285 युवा उपस्थित थे l

देहरादून में इन विभागों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र :
आईटीबीपी 160, सीआरपीएफ 32, सीआईएसएफ 29, एसएसबी 07, बीएसएफ 18, पोस्टल 06, डीएसएफ 28, भेल 05

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments