Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhand8 सितंबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे कर्मचारी  : लखेडा

8 सितंबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे कर्मचारी  : लखेडा

हरिद्वार 28 अगस्त (कुलभूषण ) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के पूर्वघोषित आंदोलन कार्यक्रम में क्रमिक अनशन के तीसरे दिन में नेलसन अरोड़ा सियाराम निषाद अनिल कुमार गुरुप्रसाद गोदियाल दीपक धवन शिवनारायण सिंह बैठे  प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि महानिदेशक ने अभी तक वार्ता के लिए नही बुलाया  है । और 29 जुलाई का कार्यवर्त एक माह दिया गया और अब एक माह का समय और मांगा जा रहा है जो कि अन्याय पूर्ण है प्रदेश के कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है

महानिदेशक को 07 सितम्बर  तक क्रमिक अनशन जारी रहने अगर प्रस्ताव शासन को नहीं जाता तो 08 सितम्बर से प्रदेश के कर्मचारी आमरण अनशन पर महानिदेशालय में बैठेंगे  अगर इस दौरान किसी भी कर्मचारी को हानि होती है तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व महानिदेशालय का होगा।
प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह ने कहा कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुल सचिव द्वारा पदोन्नतिए और कर्मचारियों के ए सी पी नही लगाई गई है जो कि विश्वविद्यालय का अन्यायपूर्ण रवैया दर्शाया जा रहा है महानिदेशालय के बाद आयूर्वेद विश्वविद्यालय में भी क्रमिक अनशन और आमरण अनशन किया जायेगा।
अनशन में नेलसन अरोड़ा मनवर सिंह नेगी गुरुप्रसाद गोदियाल सियाराम निषाद अनिल कुमार दीपक धवन शिवनारायण सिंह सुरेंद्र कश्यप सुनील अधिकारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments