Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowकर्मचारियों संघ ने सीएमओ से मिलकर कराया समस्याओं से अवगत

कर्मचारियों संघ ने सीएमओ से मिलकर कराया समस्याओं से अवगत

हरिद्वार, 24 दिसम्बर (कुल भूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए जनपद शाखा हरिद्वार के पदाधिकारी कार्मिकों की मांगो को लेकर सी० एम० ओ० हरिद्वार से मिले पदाधिकारियों  ने  कार्मिकों की विषम परेशानियों से मुख्य चिकत्साधिकारी को अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से महिला चिकित्सालय परिसर में निवास कर रहे कार्मिकों के आवास तोड़े जाने का आदेश दिए जाने के बाद उनके रहने की समस्या हो गई है निवास करने वाले कार्मिकों ने मुख्य चिकत्साधिकारी से लिखित निवेदन किया है कि आवास तोड़े जाने से पूर्व कार्मिकों को मेला चिकित्सालय परिसर में आवास आवंटित किए जाए जिससे वह अपना सामान आवंटित आवास में ले जाए

जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह एवं जिला मंत्री राकेश कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी से कार्मिकों की आवास तोड़े जाने की समस्या के साथ साथ जी० पी० एफ० अग्रिम भुगतान  चिकित्सा प्रतिपूर्ति वर्दी आदि के लिए चर्चा / वार्ता की गई महिला चिकित्सालय में आवास तोड़े जाने पर उनमें निवास कर रहे कार्मिकों को   मेला चिकित्सालय परिसर में आवास दिए जाने को लेकर आवास आवंटन समिति के मुखिया डा शाक्य को आदेशित कर दिया गया  वार्ता  में दीपक धवन दिनेश कुमार शिवनारायण सिंह राकेश कुमार शामिल रहे वार्ता सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हुई

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments