हरिद्वार ( कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और आयुर्वेदिक नर्सेस संघ के पदाधिकारियों ने एक सप्ताह में चार माह से नही मिलने वाले वेतन न मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी और चिकित्सको की सेवानिवृत्त की उम्र65वर्ष करने पर माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारियों की सेवानिवृती की उम्र62 वर्ष करने की मांग की।
आज दिनाँक 24जून को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के कर्मचारियों और नर्सेस संघ, लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों ने चार माह से कर्मचारियों का वेतन न मिलने पर परिसर निदेशक डा डी सी सिंह से वार्ता की उनके द्वारा तत्काल निदेशालय एवं कुलसचिव से वार्ता कर कर्मचारियों के वेतन के संबंध में वार्ता की और उन्होंने कहा कि कर्मचारी नाराज हैं और मुझे घेरा हुआ है किंतु वहां से संतोषजनक जबाब नही मिलने के कारण डा डी सी सिंह द्वारा बुधवार को स्वयं जाकर वेतन के मुद्दे में वार्ता करने का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा,आयुर्वेदिक नर्सेस संघ की संरक्षक आनन्दी शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर,उपशाखा के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मिनिस्ट्रियल संघ के अमित कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया है कर्मचारियों के परिवार में विवाह है, मकान बन रहा है बैंक में चार माह से लोन की क़िस्त न जाने के कारण डिफाल्टर हो गए हैं राजकीय कर्मचारियों का हाल ठेके के कर्मचारियों से भी हाल बुरा हो गया है इतना शोषण विश्विद्यालय द्वारा किया जा रहा है एक सप्ताह में वेतन नही मिला तो आंदोलन निश्चित है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल, मनोज पोखरियाल ने कहा कि कर्मचारियों की स्थिति देखते हुए कर्मचारियों ने मा0 कुलपति एवं कुलसचिव से मांग की की अगर इसी तरह हमारा शोषण होता रहा तो हमे विश्विद्यालय से हटाकर निदेशक आयुर्वेद के अंतर्गत करजनपद हरिद्वार में समायोजित कर दिया जाए जहां समय से वेतन तो मिलेगा दिनेश लखेडा ने बताया कि अभी चार माह का बजट इस शर्त के साथ दिया जा रहा है कि आपके द्वारा जो भी विश्विद्यालय में बजट का गलत उपयोग किया गया है उसका हिसाब दें नही तो फिर से वेतन रोक दिया जाएगा गलती अधिकारी संवर्ग की ओर भुगतान करना पड़ रहा है कर्मचारियों को जो न्याय विरुद्ध है इसका घोर विरोध किया जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर ने चिकित्सको की सेवानिवृती की आयु 65 वर्ष आयु करने का स्वागत करते हुए कहा कि आप प्रदेश के मुखिया हैं कर्मचारियों की भी मांग है कि कर्मचारियों की सेवानिवृती की आयु62 वर्ष करने की कृपा करेंगे।
कर्मचारियों द्वारा द्विपक्षीय वार्ता में सर्व श्री दिनेश लखेडा, आनंदी शर्मा,राजेन्द्र तेश्वर, छत्रपाल सिंह, मोनिका, उपासना,चंद्रकला जमलोकी,मनोज Problems, राकेश, कल्लू, पप्पू,विनोद,चंद्रपाल, अजय कुमार,रामपाल, इत्यादि उपस्थित थे।
Recent Comments