हरिद्वार 26 अगस्त (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने पूर्वघोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में कर्मचारियों ने गुरुवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया । जिसके चलते जिला देहरादून और हरिद्वार के पदाधिकारी ओर कर्मचारी महानिदेशालय देहरादून में बैठे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद गोदियाल दीपक धवन प्रवक्ता शिवनारायण सिंह ने कहा कि आज पहले दिवस क्रमिक अनशन पर प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ाए संगठन सचिव विपिन नेगी जिला मंत्री देहरादून त्रिभुवंन पाल जिला मंत्री हरिद्वार राकेश भँवर बैठे प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ओर महामन्त्री सुनील अधिकारी ने अनशन पर बैठे कर्मचारियों को माला पहनाकर कर अनशन पर बैठाया।
प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ने कहा कि कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो को मानने के लिए महानिदेशालय से कई वर्षों अनुरोध किया जा रहा है किंतु कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा व महामन्त्री सुनील अधिकारी ने कहा कि पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में आक्रोश है सभी जनपदो में क्रमिक अनशन चल रहा है जो जल्द ही महानिदेशालय में आकर अनशन करेंगे और जल्द कार्यवाही न होने पर पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों और जिला अध्यध मंत्री आमरण अनशन को मजबूर होंगे।
Recent Comments