हरिद्वार 1 अक्टूबर (कुलभूषण) पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ्य के कर्मचारियों ने पुरानी पेंषन बहाली को लेकर पेंषन बंद करने को लेकर काला दिवस घोषित कर काली फीती और काला मास्क पहन कर प्रदर्शन किया।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा लेब टेक्नीशियन एसओ के प्रदेश सचिव महावीर चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वर्मा अध्यक्ष सुरेश बेलवाल उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेंद्र तेश्वर जिला मंत्री राकेश भँवर के नेतृत्व में काली फीती बांधकर प्रदर्शन किया कहा जब तक पेंसन बहाली नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रर्दशन करने वालों में डॉ रविन्द्र चौहान नरेंद्र चौहानए प्रदीप मौर्य सुरेश मूलचंद चौधरीए कमलेश कुमार महेश कुमार रजनी इत्यादि ने समर्थन किया।
संस्कृति ही भारत की आत्मा : प्रो शास्त्री
हरिद्वार 1 अक्टूबर (कुलभूषण) गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह महोत्सव के समापन के अवसर पर जवाहर लाल नेहरु वि वि दिल्ली के प्रो रामनाथ झा ने कहा कि आधुनिक विज्ञान में प्रत्येक परमाणु में जो गतिशीलता है उसका कारण चेतना ही हैंए इलैक्ट्रान जो परमाणु को गतिशील बनाता है वह अदृश्य चेतना शक्ति का ही कार्य है जिसे प्राचीन वैदिक साहित्य में ब्रह्म कहा जाता है जो कण.कण में व्याप्त है वेदान्त दर्शन में जगत् का कारण ब्रह्म को ही कहा गया हैए आधुनिक विज्ञान भी प्रत्येक परमाणु को अविनाशी मानता है परमाणु कभी नष्ट नहीं होता केवल रूप परिवर्तित होता है।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि भारत की आत्मा संस्कृत ही है जिसमें मानवता की रक्षा सम्भव है संस्कृति का आधार संस्कृत ही हैए भारत की मातृभाषा संस्कृत हैए आने वाली जनगणना में प्रत्येक भारतीय को मातृभाषा के कालम में संस्कृत ही भरना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डा वाचस्पति मिश्र ने संस्कृत की महत्ता बताते हुए कहा कि यदि हम मानवता की रक्षा करना चाहते है तो संस्कृत साहित्य में वर्णित ष्सर्वे भवन्तु सुखिनःष् की मान्यता को प्रचारित करने का संकल्प लें।
सातदिन तक चले संस्कृत महोत्सव में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठीए वेदान्त दर्शन कार्यशाला के साथ.साथ शैक्षिक व सामाजिक विषयों पर देशभर के वरिष्ठ विद्वानों के व्याख्यान हुए तथा देश.विदेश से गूगलमीट पर जुड़कर सैकडों प्राध्यापक.प्राध्यापिकाओं व शोधच्छात्र.छात्राओं ने संस्कृत भाषा में वर्णित गूढ़ तत्त्वों का श्रवण किया। इस आयोजन में प्राच्य विद्यासंकाय के अध्यक्ष प्रो ब्रह्मदेव विद्यालंकार विभागाध्यक्ष प्रो सोमदेव शतांशु प्रो संगीता विद्यालंकार प्रो विनय विद्यालंकार डा वीना विश्नोई डा मौहर सिंह डा वेदव्रत डा सुनीति आर्या डा प्राची आर्या उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन प्रो ब्रह्मदेव विद्यालंकार ने किया।
वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर विषय पर वेबिनार का आयोजन
हरिद्वार 1 अक्टूबर (कुलभूषण) आल इण्डिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर विषय पर वेबिनार के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों का एक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 52 वरिष्ठ नागरिकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए द्य इस अवसर पर नरेश बंसल राज्यसभा सांसद ने मुख्य अतिथि बतौर कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा की जाएगी। तभी आने वाली पीढि़या उनसे अधिक से अधिक लाभ ले सकेगी। प्रदेश सरकार भी वरिष्ठ नागरिकों को समाज के लिए दिए हुए बहुमूल्य योगदान को देखते हुए अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है। इं मधुसूदन आर्य ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि आल इण्डिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी काफी समय से वरिष्ठ नागरिक सदस्यों के लिए सुख सुविधा के लिए कार्यरत है। उन्होने कहा की बुजुर्गों के लिए अलग से मंत्रालय बनना चाहिए तथा वुजुर्गों को मिलने वाली पेन्सन को बढ़ाकर न्यूनतम 5ए000 किया जाना चाहिए उन्होने रेखा नेगी द्वारा वेबिनार के आयोजन तथा डॉ विशाल गर्ग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने ने विशिष्ट अतिथि बतौर कहा कि अच्छे संस्कारों की बदौलत ही हम अपने गुणों से पहचाने जाते है और यही संस्कार हमारी संस्कृति को बचाए रखते है। आज हमारे देश की संस्कृति यहां के अच्छे संस्कारों के कारण ही विश्व भर में प्रसिद्ध है। बचपन में माता.पिता और स्कूल में हमें टीचर अच्छे संस्कार देते है। वहीं बड़ों की भूमिका भी अच्छे संस्कार देने में अहम होती है।
वेबिनार का संचालन वेद प्रचारक शैलेश मुनि सत्यार्थी ने किया तथा जितेंद्र कुमार शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Recent Comments