Sunday, January 12, 2025
HomeNationalजज्बा : 9वीं बार प्लाज्मा डोनेट कर इस शख्स ने बनाया अनोखा...

जज्बा : 9वीं बार प्लाज्मा डोनेट कर इस शख्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 18 लोगों की बचाई जान

कोटा, इस समय कोरोना महामारी से देश के हर हिस्‍से में कोहराम मचा हुआ है। इस दौरान एक तरफ जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ वहीं कुछ लोग ऐसे भी जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कुछ इसी तरह की मिसाल कायम करने वाले कोटा के पंकज गुप्ता हैं, जिन्होंने 9वीं बार प्लाज़्मा दान करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।

भगत सिंह कॉलोनी निवासी और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी में एरिया मैनेजर पंकज गुप्ता (46) ने 9वीं बार प्लाज्मा डोनेट करने का रिकॉर्ड बनाते हुए एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। राजस्थान में ऐसा पहला मामला है जब किसी व्यक्ति ने 9 बार प्लाज़्मा डोनेट किया हो और देश में भी संभवत: यह अपनी तरह का पहला मामला हो सकता है।

बताया जा रहा है कि पंकज गुप्ता अब तक 18 ज़िंदगियों को बचाने का उपक्रम कर चुके हैं। शरीर में लगातार बन रही एंटीबॉडी को दान कर लोगों की जान बचाने का जज्बा ऐसा कि पंकज गुप्ता ने अब तक वैक्सीन भी नहीं लगवाई, ताकि वो प्लाज़्मा डोनेट करते रह सकें। पंकज का कहना है कि जब तक एंटीबॉडी आती रहेगी, वह प्लाज्मा दान करते रहेंगे।

टीम जीवनदाता के संयोजक और लायन्स क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में सैकडों डोनर्स आए और अपने कर्तव्य का पालन कर चले गए, लेकिन पंकज गुप्ता ने मरीज़ों की पीड़ा को समझते हुए दान का सिलसिला जारी रखा। भुवनेश गुप्ता के मुताबिक पंकज कई बार एसडीपी व रक्तदान भी कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments