Monday, January 20, 2025
HomeTrending Nowजज्बा - ईएमटी प्रेरणा के जज्बे ने राखी को दिया नया जीवन

जज्बा – ईएमटी प्रेरणा के जज्बे ने राखी को दिया नया जीवन

” प्रसव पीड़ा से जूझ रही राखी को रैफरल सेंटर बने जिला अस्पताल का भी नहीं मिल सका सहारा। ईएमटी प्रेरणा विष्ट की सूझ बूझ व जज्बे ने जंगल में सड़क किनारे राखी का सुरझित प्रसव करा कर पहाड़ की चुनौतियों व बदहाल स्वास्थ्य ब्यवस्था को बौना साबित कर दिया”।

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- पहाड़ की पहाड़ जैसी समस्याओं व सरकारी तंत्र की उदासीनता के चलते होने वाली परेशानियों के किस्से आये दिन सुनने को मिलते हैं। पर जब इन तमाम परिस्थितियों को अपनी जिम्मेदारी व जज्बे से कोई बोना साबित कर दे तो निश्चित ही ऐसा ब्यक्तित्व सलामी का हकदार हो जाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया रुद्रप्रयाग की बेटी 108 सेवा में कार्यरत ईएमटी प्रेरणा विष्ट ने।

मामला खांकरा – डुंगरी पंथ मोटर मार्ग का है जब दो- दो अस्पतालों के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा प्रसव बेदना से कराह रही एक महिला को राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के बाबजूद भी हायर सेंटर को रैफर कर दिया तब 108 मे सेवा दे रही इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीसियन महिला का सहारा बनी।

नागनाथ पोखरी के जौरासी गाँव की राखी देवी पत्नी रंजीत को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने महिला में हीमोग्लोबिन की कमी होने कारण डिलवरी करवाना उचित नहीं समझा व जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग रेफर कर दिया। 108 सेवा के माध्यम से महिला को जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग पहुँचाया गया लेकिन यहाँ भी तमाम सुविधाओं उपलब्ध होने के बाबजूद राखी देवी को श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया। जबकि श्री नगर व रुद्रप्रयाग के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग लैंड स्लाइड के चलते बंद पड़ा था। कहते है “मरता क्या नहीं करता” प्रसव वेदना से कराह रही राखी देवी को परिजन 108 सेवा के माध्यम से श्रीनगर के लिये चल पड़े । राखी देवी की गम्भीर स्थिति को देखते हुये

108 सेवा में तैनात ईएमटी प्रेरणा विष्ट व चालक मनोज रावत ने वैकल्पिक मार्ग खांकरा-खेड़ाखाल-डुंगरीपंत से जाने का निश्चिय किया। उधर प्रसव पीड़ा से जूझ रही राखी देवी की स्थिति लगातार गम्भीर होती जा रही थी। उबड़ खाबड़ व संकरा मोटर मार्ग होने के कारण सबकी चिन्ताएं बड़ रही थी असहनीय दर्द से कराह रही राखी देवी की स्थिति को देखते हुए ईएमटी प्रेरणा ने सूझबूझ व जज्बे का परिचय देते हुए पोखरी-चौराकंडी के बीच 108 रूकवाकर कार्यकुशलता का परिचय देते हुए अल्प संसाधनों में महिला राखी देवी का सुरक्षित प्रसव करवा दिया। जहां एक ओर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के बाद भी जिम्मेदारियों से किनारा कर संसाधन युक्त जिला अस्पताल से प्रसव पीड़ा से जूझ रही राखी देवी को रेफर किया गया वहाँ अपनी जिम्मेदारी व जज्बे के दम पर ईएमटी प्रेरणा विष्ट ने राखी देवी का सुरझित प्रसव करा कर गैर जिम्मेदार व मानवीय मूल्यों को न समझने वाले सरकारी तंत्र व उनके नुमाइंदों को झकझोरने को मजबूर कर दिया।

मूल रूप से रुद्रप्रयाग बनियाड़ी गॉव की इस बेटी की सभी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है। छैत्र पंचायत प्रमुख अगस्त्यमुनि जो कि राखी देवी के साथ थी प्रेरण के इस जज्बे से वेहद खुश थी उनका कहना है कि जिस कार्य को करने में कुशल डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिये उसे प्रेरणा ने विषम परिस्थितियों के बीच सूझबूझ के साथ सफलता पूर्वक कर दिखाया।
प्रसूता राखी देवी व उनके परिजनों ने ईएमडी प्रेरणा व चालक मनोज रावत का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया जिसके चलते राखी देवी को नया जीवन मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments