Monday, March 17, 2025
HomeStatesUttarakhandजनपद में आपातकालीन सहायता प्रणाली की शुरुआत

जनपद में आपातकालीन सहायता प्रणाली की शुरुआत

“जन सामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इमरजेंसी रिस्पॉस सिस्टम डायल 112 के अंतर्गत विभिन्न आपातकालीन नंबर जैसे पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है”।

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- अब किसी भी इंमरजेंसी सहायता के लिए केवल 112 नंबर डायल करना होगा। इसके बाद बहुत ही कम समय में पुलिस की सहायता उपलब्ध हो जाएगी। जनपद में इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (आपातकालीन सहायता प्रणाली) के तहत इसकी शुरूआत कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने अवगत कराया है कि जन सामान्य को विभिन्न आपातकालीन परिस्थियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इमरजेंसी रिस्पॉस सिस्टम डायल 112 के अंतर्गत विभिन्न आपातकालीन नंबर जैसे पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है। पहले हर इमरजेंसी सेवा के लिए अलग-अलग नंबर डायल करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि देशभर में आपातकालीन स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने “एक देश एक आपातकालीन नंबर” लॉन्च किया है। अब केवल 112 डायल करके किसी भी इमरजेंसी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments