देहरादून, एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 का आगाज हो गया, जिसके तहत सोमवार को मिसेज हेल्दी स्किन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर जजेज ने प्रतिभागियों से उनकी स्किन केयर को लेकर सवाल किए। वीएलसीसी में आयोजित इस कॉन्टेस्ट में देशभर के विभिन्न राज्यों से आई करीब 22 महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर जजेज के सवालों के दौरान अधिकतर प्रतिभागियों ने स्किन को लेकर होम केयर पर जोर दिया। साथ ही बताया कि वे भी किस तरह से घरेलू नुस्खों को अपना कर अपनी त्वचा का विशेष ख्याल रखती हैं।
आयोजक ख्याति शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। सिल्वर कैटेगरी में 18 से 35 आयु वर्ग, गोल्ड कैटेगरी में 35 से 50 आयु वर्ग और प्लेटिनम कैटेगरी में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं हिस्सा ले रही है। ख्याति शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म ने कई महिलाओं को नई पहचान और आत्मविश्वास दिया है। उन्होंने बताया इसके अलावा अन्य कॉन्टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे, जिनके विजेताओं की घोषणा ग्रैंड फिनाले के दिन की जाएगी।
इस मौके पर जजेज की भूमिका में इंबेलिश मिसेज इंडिया सीजन-2 की प्लेटिनम कैटेगिरी की विनर दीप्ति पंत, सिल्वर कैटेगिरी विनर पूनम शर्मा और वीएलसीसी सेंट्रल हेल्प रंजना जोशी उपस्थित थे।
Recent Comments