Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowइन इलाकों में आज से तीन दिन चार घंटे गुल रहेगी बिजली

इन इलाकों में आज से तीन दिन चार घंटे गुल रहेगी बिजली

देहरादून। शहर के आराघर बिजली घर से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में रविवार से 10 तारीख तक चार घंटे बिजली गुल रहेगी। इस दौरान आराघर बिजलीघर में मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं को इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

अधिशासी अभियंता सेंट्रल मुनीष चंद्रा ने बताया कि शनिवार से आराघर बिजलीघर से संबंधित फीडरों लक्ष्मी रोड, सर्कुलर रोड, रैफल होम, द्वारिका चौक पर मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। इसके कारण शनिवार और रविवार को लक्ष्मी रोड फीडर से जुडे़ बलबीर रोड, जज कॉलोनी, बीजेपी कार्यालय, तेगबहादुर रोड, सर्कुलर रोड से जुड़े मोहनी रोड, म्यूनिसपल रोड, सर्कुलर रोड में सुबह से 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

सोमवार नौ नवंबर और मंगलवार 10 नवंबर को 11 केवी रैफल होम फीडर और 11 केवी द्वारिका चौक फीडर के अंतर्गत आने वाले भगत सिंह कॉलोनी, रैफल होम, अपर राजीव नगर में सुबह 10 से दो बजे और द्वारिका चौक, निमी रोड, चौरसिया, इंदर रोड, बैंक कॉलोनी में भी दोपहर दो से पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments