Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowचुनावी रण : हरिद्वार सीट पर दावेदारी को लेकर भाजपा व कांग्रेस...

चुनावी रण : हरिद्वार सीट पर दावेदारी को लेकर भाजपा व कांग्रेस के दावेदारों में छिडी जंग

हरिद्वार ( कुलभूषण), उत्तराखंड़ में चुनाव समर की घोषणा होने के साथ ही हरिद्वार विधान सभा सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। वर्तमान में इस सीट पर भाजपा के मदन कौशिक लगातार 2002 से विधायक होने के साथ साथ वह प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष है तथा पूर्व में भाजपा सरकार में कैबनेट मंत्री व सरकार के प्रवक्ता रह चुके हैं लगातार चार बार विधायक रहने के चलते इस सीट को भाजपा की परम्परागत सीट माना जाता रहा है, जिसके चलते यह सीट प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है।
वर्ष 2022 के चुनावी रण में पहली बार भाजपा विधायक को इस सीट पर उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खुलकर अपनी दावेदारी करने के चलते कुछ परेशानियों का सामना करना पड रहा है इस बार ऐसा पहली बार है कि नगर सीट पर अपना वर्चस्व रखने वाले मदन कौशिक के सामने दावेदारी करने वालों में कभी उनके बहुत नजदीकी रहे नगर के पूर्व मेयर मनोज गर्ग व निशंक खेमे के माने जाने वाले आशुतोष शर्मा प्रमुखता से अपनी दावेदारी इस सीट पर कर रहे हैं मनोज गर्ग जहाँ पूर्व में मेयर के रूप में अपनी पहचान नगर में बना चुके है वहीं आशुतोष शर्मा तीर्थ पुरोहित समाज से होने के साथ ही भाजपा संगठन में जिला उपाध्यक्ष हैं तथा उन्हें हरिद्वार सांसद व पूर्व केन्द्रीय कैबनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निकट माना जाता है, वहीं मदन कौशिक लगातार पांचवी बार इस सीट से मैदान में उतरने को लेकर लम्बे समय से जन कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हैं |

हरिद्वार सीट पर दावेदारी करने वाले पूर्व मेयर मनोज गर्ग का कहना है कि वह नगर के प्रथम नगर सेवक के रूपममें हरिद्वार की जनता की सेवा कर चुके हैं तथा उन्होंने पार्टी लेबल पर अपनी दावेदारी नगर सीट से की है, ऐसे में यदि पार्टी ने उन्हें इस सीट पर अपना प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच उतारा तो वह निश्चय ही इस सीट को जीत कर प्रदेश में भाजपा सरकार को बनाने व प्रदेश में विकास की बयार को आगे ले जाने की दिशा में काम करेंगे | अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए मनोज गर्ग ने कहा कि पार्टी व जनता का विश्वास व आर्शीवाद मिलने पर वह नगर में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में ओर अधिक संसाधन व अवसर उपलब्ध कराने के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, नगर में सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था लागू कराने तथा स्थानीय व्यापारियों के हितो के लिए कार्य करने के साथ तीर्थाटन व पर्यटन को नगर में बढाने की दिशा में कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगाी | उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह उसे मानकर पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार को जीताकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
वहीं भाजपा के युवा चेहरे आशुतोष शर्मा का कहना है कि वह लम्बे समय से पार्टी की नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने का काम कर रहे हैं ऐेसे में यदि पार्टी उन्हें जनता के बीच जाने का अवसर देती है तो वह ओर अधिक मजबूती से जनता के बीच पार्टी की नीतियों व योजनाओं को रखकर जनता के विश्वास पर खरा उतर पार्टी को मजबूत कर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे, उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में नगर में सर्व प्रथम लडकियों के लिए रोजगार परक शिक्षा सम्बन्धित कालेज का निर्माण कराना, उपनगरी कनखल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाना, नगर के प्राथमिक विद्यालयों का उच्चीकरण कराना, लोकल यातायात व्यवस्था को सुचारू कराना व नगर में वाहनों के लिए समुचित व्यवस्था करते हुए पार्किग का निर्माण कराना तथा नगर विकास के लिए प्रबुद्वजनों के सुझाव लेकर उनको क्रियान्वित कराना उनकी प्राथामिकता होने के साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं को सही ढंग से समय पर लागू करा कर नगर का विकास करना होगा | उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो की जानकारी आम जनता तक पहुंचा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है, पार्टी का जो निर्देश होगा वह उस पर कार्य कर पार्टी को मजबूत करने की दिशॎ में अग्रसर होंगे |

दूसरी तरफ नगर सीट पर कांग्रेस का 1985 के बाद से बनवास खत्म कराने के लिए प्रमुखता से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी इस सीट पर कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं | संत बहुल्य क्षेत्र होने के चलते वह संतो के समर्थन व पूर्व में नगरपालिका अध्यक्ष के रूप में किये गये कार्यो को लेकर लम्बे समय से जनसम्पर्क में लगे हैैं, उनका मनाना है कि वह लगातार जनता के बीच रहकर नगर व जनहित के मुददों के लिए संघर्ष कर रहे हैं तथा जनता का उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है | उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नजदीकी माना जाता है | वहीं नगर निगम मेयर अनीता शर्मा के पति पूर्व सभासद अशोक शर्मा भी इस सीट से अपनी दावेदारी पेश कर लगातार जनता बीच जनसम्पर्क में लगे हैं उनका कहना है कि जनता के आर्शीवाद के चलते ही निगम चुनावों में वह मेयर सीट कांग्रेस को जीत कर दिलाने में सफल रहे है, इसके साथ ही वर्तमान में मेयर उनकी धर्मपत्नी पूर्व में नगर निगम में कांग्रेस की पार्षद तथा सभासद निवार्चित हो पार्टी को मजबूत कर उनका परिवार पार्टी को समर्पित रहा है, ऐसे में यदि पार्टी उन्हें जनता के बीच जाने का मौका देती है तो वह इस सीट को जीत कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर प्रदेश में काग्रेस की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त करेंगे, वहीं कांग्रेस से युवा कांग्रेस के पूर्व में नगर अध्यक्ष रहे रवीश भटिजा भी इस सीट पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments