Friday, January 3, 2025
HomeTrending Nowपहाड़ी महासभा के चुनाव सम्पन्न तरुण अध्यक्ष, बिष्ट महासचिव व पोखरियाल उपाध्यक्ष...

पहाड़ी महासभा के चुनाव सम्पन्न तरुण अध्यक्ष, बिष्ट महासचिव व पोखरियाल उपाध्यक्ष निर्वाचित

हरिद्वार( कुलभूषण )। पहाड़ी महासभा के द्विवार्षिक चुनाव आज सम्पन्न हो गए। तरुण हिमालय स्थित कार्यालय में चुनाव अधिकारी त्रिलोक चंद्र भट्ट ने अध्यक्ष पद पर तरुण व्यास महासचिव पद पर जसवंत सिंह बिष्ट व उपाध्यक्ष पद पर डा0 मयंक पोखरियाल को निर्वाचित घोषित किया। इससे पूर्व चुनाव अधिकारी श्री भट्ट ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तरुण व्यास व राकेश नोडियाल, महासचिव पद पर राकेश ममगाई व जसवंत सिंह बिष्ट तथा उपाध्यक्ष पद पर मयंक पोखरियाल ने नामांकन किया था। चुनाव संचालन समिति ने जब नामांकन पत्रों की जांच की तो अध्यक्ष पद पर राकेश नोडियाल व महासचिव पद पर राकेश ममगई का नामांकन अपूर्ण पाया गया जिसके बाद दोनों नामांकन खारिज कर दिए गए। डा0 मयंक पोखरियाल उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री उक्रांद नेता दिवाकर भट्ट से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष तरुण व्यास ने महासभा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़ी महासभा को एक संगठन के रूप में और अधिक मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। सभी वरिष्ठ साथियो का मार्गदर्शन लेकर पहाड़ी संस्कृति का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से किया जाएगा। महासभा का विस्तार उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। नवनिर्वाचित महासचिव जसवंत सिंह ने कहा कि वह अपने समाज के लिए पूरी निष्ठा से अध्यक्ष जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। उन्होंने पहाड़ी महासभा के पूर्व पदाधिकारियो व सदस्यो का आभार व्यक्त किया।
नव निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देने वालो में अघ्यक्ष सुभाष पुरोहित, महासचिव इन्दर रावत, कोष सचिव भगवती प्रसाद पंत, सहायक चुनाव अधिकारी कमल मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष डा0 अजय नेगी, श्याम सुन्दर, प्रेम प्रकाश नौटियाल, पूर्व महासचिव भुवनेश पाठक, श्रीमति सरिता पुरोहित, मीरा रतूड़ी, पुष्पा चौहान, संजय नैथानी, टी0एस0 रावत, दीपक नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी, रमेश, संतोश चन्द रतूड़ी, मनोज सिंह रावत, एस0पी0 चमोली, विजेन्द्र कण्डारी, विवेक उनियाल, विजय ग्वाड़ी, धीरज बिष्ट, डी.पी. थपलियाल, रितेश नौडियाल, मोहन सिंह बुटोला, सतीश रावत, संतोष चमोला, डा. राकेश चर्तुेवेदी, महेन्द्र डबराल, अतोत सिंह गुसांई, अर्जुन सिंह गुंसाई, चन्दन सिंह रावत, विरेन्द्र सिंह तोपाल, सौरभ कण्डवाल, तरुण जोशी, भगवत सिंह, राजीव पंत, प्रकाश चन्द्र भट्ट, राजेन्द्र सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में महासभा के सदस्य शामिल रहे।

 

भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया वृक्षारोपणMay be an image of 10 people and tree

हरिद्वार ( कुलभूषण ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अमावस्या तीज के अवसर पर शामलोक कॉलोनी भूपतवाला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वृक्ष लगाकर प्रधानमंत्री के आवाहन को पूर्ण करने का संकल्प लिया भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर व जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि हर रविवार को वृक्ष लगाने का कार्यक्रम निरंतर चलाया जाएगा देश के प्रधानमंत्री ने जो संकल्प बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को दिया है उसे संकल्प को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कटिबद्ध है निश्चित पेड़ लगने से आने वाली पीढियां के लिए भी ऑक्सीजन गर्मी जैसी समस्याओं का भी निजात मिलेगा हम सब लोगों को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए । कार्यक्रम में विकल राठी गोकुल डबराल डॉक्टर प्रभात कुमार देवेंद्र पंत श्याम पांडे राजू सिंह मंगल सिंह मृत्युंजय सिंह भास्कर लोहनी जगदीश बुटोला पीसी शर्मा अर्चना तिवारी शोभित कुमार रमाकांत शर्मा सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

संपूर्ण कावड़ मेला अवधि में बीo ईo जीo आर्मी तैराक दलों ने उत्कृष्ट सराहनीय कार्य कर 104 शिव भक्ति कांवड़ियों/श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचायाMay be an image of 8 people and boat

हरिद्वार ( कुलभूषण ) जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पीo एलoशाह एवं डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह के मुख्य संयोजन एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव/नोडल अधिकारी आर्मी तैराक दल डॉo नरेश चौधरी के संयोजन में कावड़ मेला 2024 की सम्पूर्ण कांवड़ मेला अवधि में बीo ईo जीo आर्मी तैराक दलों के सैनिकों ने 104 शिवभक्त कांवड़ियों/श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाकर उत्कृष्ट सराहनीय कार्य किया। जिसके लिए कांवड़ियों के साथ-साथ जन समाज ने भी बीo ईoजीo आर्मी के तैराक दलों के सभी सैनिकों की चुनौती पूर्वक कार्यों की सरहाना की गई। ज्ञात हो संपूर्ण कावड़ मेला अवधि में अपनी मोटर बोट एवं सभी संसाधनों के साथ बीo ईoजीo आर्मी कमांडेंट ब्रिगेडियर केoपीo सिंह, कर्नल दीपक बासकंडी,लेo कर्नल प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह, नायब सूबेदार प्रकाश चंद्र, हवलदार अमनदीप सिंह, हवलदार अनिल कुमार, हवलदार मन्दीप सिंह, हवलदार लखविंद्र सिंह, हवलदार विपिन कुमार, हवलदार त्रिलोक सिंह, हवलदार श्याम सुंदर दास,लांस हवलदार अनिल कुमार, लांस हवलदार संदीप कुमार,लांस हवलदार संजीत घोष,नायक शशिकांत, नायक बप्पा बर्मन, नायक देवब्राटा दास द्वारा हरकि पैड़ी के आसपास के सभी घाटों एवं रुड़की धनौरी क्षेत्र में मुस्तैदी से 104 शिवभक्त कांवड़ियों को डूबने से बचाकर उनके जीवन की रक्षा तो की साथ ही साथ भारतीय सेना का सम्मान भी बढ़ाया, जिसके लिए जगह-जगह भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। सम्पूर्ण कांवड़ मेला अवधि में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों,स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों ने कंधे से कंधे मिलाकर जिला प्रशासन का समर्पित सहयोग किया। तथा बीoआईoजीo आर्मी के सैनिकों ने भी जल पुलिस, एसoडीoआरoएफ के अतिरिक्त जिला प्रशासन का सहयोग किया। और शिवभक्त कांवड़ियों की जान बचाकर जो पुण्य कार्य सैनिकों द्वारा किया गया वह भी देश की सीमाओं पर सेना द्वारा रक्षा करने के समान है। इसके लिए सेना के प्रत्येक सैनिक को जिला प्रशासन एवं जन समाज का बार-बार सलाम है। इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी ने अवगत कराया की रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा भी घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्रिय सहभागिता की। साथ ही साथ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की विशेष पहल पर भीड़ बढ़ने पर घायलों को मोटर बोट द्वारा ही प्राथमिक उपचार देते हुए शीघ्र अति शीघ्र बिरला घाट पर मुस्तैद की हुई एंबुलेंस में पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई थी परंतु शिव भोले के आशीर्वाद से इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments