Friday, February 7, 2025
HomeTrending Nowवरिष्ठ साहित्यकार डा. राजेश डोभाल 'राज' को मिलेगा बसंतश्री सम्मान

वरिष्ठ साहित्यकार डा. राजेश डोभाल ‘राज’ को मिलेगा बसंतश्री सम्मान

देहरादून, प्रगतिशील क्लब पूर्व की भांति इस वर्ष भी बसंतश्री सम्मान का आयोजन करने जा रहा है, रविवार 9 फरवरी को डीबीएस कालेज के सभागार में आयोजित एक सारगर्भित कार्यक्रम में चिरपरिचित कवि एवं वरिष्ठ साहित्यिकार डा. राजेश डोभाल ‘राज’ को बसंतश्री सम्मान2025 से नवाजा जायेगा। यह जानकारी देते हुये प्रगतिशील क्लब के अध्यक्ष पीयूष भटनागर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बसंत श्री सम्मान उत्तराखंड राज्य के उभरते, प्रख्यात एवं वरिष्ठ साहित्यकारों, कलाकारों, रंगमंचकर्मियों, कवि, शायरों एवं लेखन के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को प्रदान किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि बसंत श्री सम्मान कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 1995 से निरंतर होता आ रहा है और अब तक 30 व्यक्तियों को इस सम्मान से सुशोभित किया जा चुका है। प्रथम सम्मान प्रसिद्ध गजल गायक श्री हरजीत सिंह को जिया गया। भटनागर ने बताया कि डा. राजेश ‘राज’ की साहित्यिक उपलब्धियों के मध्यनजर चयन समिति के सदस्यों द्वारा इस वर्ष का 31वां बसंत श्रीसम्मान 2025 डॉ. राजेश डोभाल ‘राज’ को प्रदान करने का निर्णय लिया है।

एक नजर ‘राज’ के व्यक्तित्व पर :
उत्तराखण्ड़ के दून निवासी डा. राजेश डोभाल ‘राज’ का जन्म 18 दिसंबर 1957 को माउंटआबू राजस्थान हुआ, शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात वह सन्1976 में गढ़वाल राइफल में क्लर्क के पद पर भर्ती होने के बाद दिसंबर 1982 में व्यक्तिगत कारणों से आर्मी छोड़कर मार्च 1985 में तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग में सेवा करने के पश्चात 31 दिसम्बर 2017 को वरिष्ठ मानव संसाधन अधिकारी के पद से सेवानिवृत हो गये । इस दौरान उनका साहित्यक मन गति देने लगा और वह आर्मी और ओएनजीसी की विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने लगे, बस यहीं से हिलोरे मारने लगा कवि राजेश ‘राज’ का साहित्यक मन और लिख डाली कई रचनायें, जिसका परिणाम यह हुआ एक सादगी सा जीवन जीने वाला ‘राज’ साहित्यिक मंचों पर अपनी घमक देने लगा, विभागीय सेवा के दौरान हिन्दी लेखन, हिन्दी प्रतियोगिताओं से जुड़ाव, साथ ही पिस्टल निशाने बाजी की राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग कर राज्य स्तर के अनेकों मेडल हासिल किए l वर्ष 2008 से 2017 तक तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग के राइफल क्लब के सचिव के पद पर काबीज रहे।
सामाजिक सरोकार के रुप में सचिव अपराध निरोधक कमेटी राजपुर, उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद इकाई (समर्पण), संयुक्त सचिव हिमालय पर्यावरण सोसायटी, संयोजक संस्कार भारती धोरण खास और वर्तमान में अध्यक्ष लायन्स क्लब ग्रीन वैली दून से जुड़कर अपनी गतिविधियां जारी रखे हैं, निशानीबाजी में भी राज्यस्तर पर पदक जीत चुके राजेश डोभाल की लेखन यात्रा खेल साथ भी जारी रही, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की मासिक पत्रिका में कहानियां एवं कविताएँ प्रकाशित और प्रसिद्ध मैगजीन “आचरणम सदाचरणनम” में सामाजिक समस्याओं पर लेख एवं ओएनजीसी की ‘सहस्त्रधारा’ नामक मैगजीन में अनेकों कहानियां एवं कविताएँ लगातार प्रकाशित होती रही। प्रकाशित पुस्तक- श्रद्धा(काव्य संग्रह),
आस्था”(काव्य संग्रह), समर्पण (काव्य संग्रह)।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments