Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandनगर निगम प्रेक्षागृह में 23 अगस्त को होगा "एक शाम बाबा तुलसी...

नगर निगम प्रेक्षागृह में 23 अगस्त को होगा “एक शाम बाबा तुलसी के नाम” का आयोजन

नरसिंह कृपा धाम एवं ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में होगा कार्यक्रम’

देहरादून, हिंदी साहित्य जगत के शशि गोस्वामी तुलसी दास की 526 वीं जयंती के उपलक्ष में श्री नरसिंह कृपा धाम एवं ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से स्थानीय नगर निगम के टाउन हाल में तुलसी दास जयंती समारोह का परंपरागत आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी आज उत्तरांचल प्रेस कलब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान समारोह के संयोजक आचार्य शशिकांत दूबे ने देते हुए बताया कि “एक शाम तुलसी के नाम इस कार्यक्रम में महान संत गोस्वामी तुलसी दास जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर संतो द्वारा उद्बोधन, नगर के कवियों द्वारा काव्य पाठ, राष्ट्र व समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को “तुलसी रत्न सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।May be an image of 5 people, dais and text
ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के अध्यक्ष एस एन उपाध्याय ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता श्री श्री 108 महंत कृष्ण गिरि जी महाराज, टपकेश्वर महादेव मंदिर, जी करेंगे। समारोह में राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल जी मुख्य अतिथि, महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी विशिष्ठ अतिथि होंगे। मुख्य उद्धबोधन एवं आशीर्वचन श्री 1008 श्री महा मंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज, ईश्वर आश्रम, शीशम झाड़ी, ऋषिकेश जी का रहेगा। इस अवसर पर नगर के सम्मानित गणमान्य जन, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है।
प्रेस वार्ता में एस एन उपाध्याय अध्यक्ष, एस पी पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उमा नरेश तिवारी, डा. वी डी शर्मा, प्रवक्ता, श्री नरसिंह कृपा धाम में संस्थापक आचार्य शशिकांत दूबे आदि उपस्थित थे।

ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद :

ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद देहरादून समस्त ब्राह्मणों का स्थानीय क्षेत्रीय एवं केंद्रीय संगठन स्थापित करके उसके माध्यम से पारस्परिक सहयोग एवं सद्भावना बढ़ाने का कार्य करता है इसी दिशा में ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद ने देहरादून महानगर में विभिन्न ब्राह्मण संस्थाओं का एक पुंज भी बनाने का कार्य किया है जिसको आज हम ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड के नाम से जानते हैं ब्राह्मणों को एकत्र करने का भी कामहमारी संस्था विगत कई वर्षों से प्रयासरत है उसी के परिणाम स्वरूप ब्राह्मण समाज महासंघ का निर्माण हो सका है हमारी संस्था गरीब ब्राह्मण के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना एवं ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार करने जैसे कार्य भी संस्था द्वारा किए जा चुके हैं विगत करोना काल में परिषद द्वारा विप्रो एवं अन्य समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों का यथाशक्ति सहयोग भी किया है, आगे भी हमारी ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद कल्याण मय सामाजिक चेतना को जागृत करना पारस्परिक प्रेम एवं सेवा भावना की अभिवृद्धि करना ब्राह्मण की धार्मिक एवं सामाजिक परंपराओं का अन्वेषण करना एवं प्रचार प्रसार करना यह हमारे ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद का उद्देश है इसी के साथ समाज में हमारी संस्था कार्य कर रही है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments