Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowकोरोना संकट : मानवता की मिसाल जगा रहे हैं, यमकेश्वर क्षेत्र के...

कोरोना संकट : मानवता की मिसाल जगा रहे हैं, यमकेश्वर क्षेत्र के युवा समाज सेवी और जन प्रतिनिधि

( हरीश कण्ड़वाल ‘मनखी’)

यमकेश्वर, कोविड महामारी के दौर मे जहां डर का माहौल व्याप्त हैं, पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले वायरल जुखाम बुखार, खांसी और कोविड जाॅच के बाद आने वाले पाॅजीटिव लोगों की संख्या ने सबको चिंतिंत कर दिया है। एक ओर शहरों में निवास करने वाले लोग जो एसी कमरों में गाडियों में एवं अधिक आराम परस्त रहे, देखने में आया कि वह कोविड से उनका शारीरिक संतुलन ज्यादा प्रभावित हुआ है, इसके उलट पहाड़ी क्षेत्रों में दिन रात पसीना बहाने वाले लोग इस वायरल या कोविड से प्रभावित अवश्य हुए हैं, लेकिन उनकी शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होने से वह अभी तक कोविड को मात देने में अधिक सफल दिखाई दिये।
वहीं जहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्रों में लोग कोविड से डरे हुए हैं, वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि जन सेवा में अपनी जान जोखिम में डालकर लगे हुए हैं, इसके अतिरिक्त अन्य संस्थायें एवं अन्य प्रवासी भी अपने गांव में हर सम्भव मदद करने में लगे हैं, जो कि मानवता की मिसाल को अविरल जलाने पर लगे हैं। ऐसे में बहुत से समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधि अपने अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं।

पौड़ी जनपद के यमकेश्वर क्षेत्र में बहुत से युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, और युवा जनप्रतिनिधि ‘नर सेवा नारायण सेवा’ कर रहे हैं और अच्छी मानवता का उदाहरण पेश कर रहे है।

क्षेत्र के युवा जन प्रतिनिधि, और क्षेत्र पंचायत सदस्य बुंगा श्री सुदेश भट्ट ने अपने प्रयासों से जहां क्षेत्र में कोविड सेन्टर बनाकर वहां आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी, साथ ही क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान के साथ ही लोगों को मास्क आदि का वितरण गाॅव गाॅव जाकर कर रहे हैं। सुदेश भट्ट ने कोविड जागरूकता के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है, उन्होंने कहा है कि क्षेत्र पंचायत बूंगा के तीनों ग्राम सभा में यदि किसी भी गांव में कोई कोविड पाॅजीटिव नहीं आता है तो उस गाॅव को धनराशि रू0 5100 रूपयों की आर्थिक सहायता उनकी ओर से प्रदान की जायेगी।

इसी तरह भाजपा के पौडी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री नीरज कुकरेती यमकेश्वर की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ महत्वपूर्ण सहयोग ही नहीं दे रहे हैं, बल्कि वह गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक एवं दवाईयां एवं मास्क वितरण कर रहे हैं।

इसी प्रकार यमकेश्वर के ज्येष्ठ प्रमुख श्री दिनेश भट्ट जी के द्वारा भी कोविड जाॅच हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं और जिस जगह कोविड जाॅच हो रहीं हैं, वहाॅ स्वयं उपस्थित होकर ग्रामीणों को जागरूक एवं सहयोग कर रहे हैं।
किमसार क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी देवी, एवं उनके पति श्री सोहन गिरी, अनिल शुक्ला, धारकोट निवासी श्री दीपक सिंह आदि के द्वारा डांडामण्डल क्षेत्र में जरूरत मंदों को राशन वितरण सहित अन्य सुविधायें दी जा रही हैं, वहीं देवराना निवासी एवं विधायक प्रतिनिधि मुकेश देवरानी जी के द्वारा भी यमकेश्वर क्षेत्र की स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग एवं उनके साथ गाॅव गाॅव जाकर पीड़ित लोगों की सहायता पहॅुचायी जा रही है।

किमसार गांव के युवा दीपक कण्ड़वाल ने भी अपने स्तर से प्रयास किया और आवश्यक दवाईयों को स्वास्थ्य विभाग को सौंपकर ग्रामीणों को उपलब्ध करायी हैं, वहीं आज तक न्यूज चैनल की एंकर मीनाक्षी कण्ड़वाल के द्वारा पहल कर यमकेश्वर के स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाईयों एवं अन्य साम्रग्री को उपलब्ध कराया गया है, इसी तरह मनजीत नेगी जो आज तक के वरिष्ठ पत्रकार हैं उनके द्वारा भी क्षेत्र में मास्क एवं दवाईयों को हिलमेल फाउण्डेशन के माध्यम से क्षेत्र में आवश्यक दवाईयां एवं मास्क उपलब्ध कराये गये हैं।

इसी प्रकार अन्य बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जो कि नई पीढी के लिए एक मार्गदर्शक हैं। आज समाज में ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो समाज में रहकर सामाजिकता का ताना बाना को टूटने से बचा सके और सामाजिकता एवं सामुदायिकता से ही कोरोना की जंग को लड़ा जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments