हरिद्वार (कुलभूषण) एक तरफ जहां सीएम धामी व एमपी निशंक हवाहवाई दोरे व एसी हाल में दो तीन बार अधिकारियों पर अपना रोब गालिब कर रहे है वही दूसरी और पूर्व सीएम हरीश रावत ने आपदा के दिन से आज तक धरती से नदी नालों व बाड़ छेत्र के शहर कस्बों में कमर कमर पानी में उतर कर आम जन के दुख में भागीदार बन रहे है ,आज महाराजपुर खुर्द मे गंगा के खतरनाक जल भराव में खड़े है ।
पिछले २० दिन में हरीश रावत ने हरिद्वार की सभी विधानसभाओं में धरातल पर पहुंच कर लोगो के नुकसान को आंका है
जिसमे मुख्य रूप से खानपुर लक्सर ग्रामीण रानीपुर ज्वालापुर भगवानपुर मंगलोर रुड़की आदि छेत्रो में जनसंपर्क कर नुकसान का जायेजा लिया है ।
आज महाराजपुर खुर्द विधानसभा लक्सर में घुटनों से ऊपर पानी में जलमग्न खेतों को देखते व किसानों से बातचीत करते हुए हरीश रावत। जहां सैंकड़ों एकड़ जमीन महाराजपुर खुर्द, गंगदासपुर से लेकर के अगल बगल के क्षेत्रों जिनमे भोगपुर भी सम्मिलित है, किसानों के खेत पानी से डूबे पड़े है। बरसात के दस दिन बाद भी पानी की निकासी न होने के कारण फसलें बुरी तरह से नष्ट हो गई है ( धान, गन्ना, चारा, सब्जी) किसानों को कोई सहायता अभी तक भी नहीं मिली है, किसानों में भारी आक्रोश है, हरीश रावत ने आज गंगदसपुर से लेकर बालावाली तक तटबंधों का भी निरीक्षण किया, उन्होंने जौरासी, रंसूरा क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान को भी देखा और टूटे हुए पुल का निरीक्षण कर किसानों व जनता से बातचीत की, हरीश रावत ने समस्त क्षेत्र को बाढ़ आपदा पीड़ित क्षेत्र घोषित करने तदनुरूप किसानों व प्रभावित लोगों को मुवावाजा देने की मांग की। रावत ने आपदा सहायता के मानकों को भी दुगुना लिए जाने की आवश्यकता बताई।
रावत जी के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, संजय सैनी , उमादत शर्मा , मास्टर जगमेर, सतबीर चौधरी, अयाज अहमद, नासिर अली आदि क्रायकर्ता रात दिन साथ चल रहे है ।
कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष खडगे का मनाया जन्मदिन
हरिद्वार (कुलभूषण) अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का 81 वां जन्मदिन पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल जी के कार्यालय पर मनाया गया।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने बताया कि आज हमने 81 वा जन्मदिन उस महान व्यक्ति का मनाया है जो पूर्व में राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे। खड़गे जी 15वीं लोकसभा में श्रम व रोजगार मंत्री भी रहे।पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जब से खड़गे जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं इन्होंने देश में होने वाले चुनावो में कांग्रेस की पताका फैलाने का कार्य किया है। 9 बार विधानसभा चुनाव जीते हैं जो एक रिकॉर्ड है।उसके बाद 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जीतकर शशि थरुर जी को हराया।प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि श्री खड़गे जी का जीवन बहुत सादा है उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव जीतकर 2014 से 2019 तक लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता रहे। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस शिखर की ओर बढ़ रही है आने वाले समय में केंद्र में सरकार भी बनेगी ऐसा हमारा विश्वास है।इस अवसर पर श्री अजय दास महाराज और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से केक काटकर सभी कार्यकर्ताओं को खिलाया।उपस्थिती निम्न प्रकार रही
कनखल ब्लॉक के पूर्वअध्यक्ष शुभम अग्रवाल,मध्य हरिद्वार के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,प्रदेश सचिव धर्मवीर सैनी,पूर्व युवा जिलाध्यक्ष रविश भटिजा,प्रदेश सचिव डॉ दिनेश पुंडीर,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया, सतेंद्र वशिष्ठ, सुमित भाटिया,पूर्व युवा विधानसभाध्यक्ष नितिन तेश्वर,सुनील कुमार सिंह, उदित विद्याकुल,पंडित संगम शर्मा,जगदीप असवाल,बीपी चौहान,विष्णु गोयल आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर जताया रोष
हरिद्वार (कुलभूषण) जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मणिपुर में लगातार 3 महीने से हो रही हिंसा व महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में देवपुरा चौक पर मोदी सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि पिछले 3 महीने से मणिपुर जल रहा है और मोदी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है यह बहुत ही खेद जनक और दुख का विषय है,
प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर और वरिष्ठ नेता ओ. पी. चौहान ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार से साबित होता है कि मोदी की सरकार महिला विरोधी है और हम कांग्रेस जन यह मांग करते हैं कि तत्काल रूप से मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए,
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल और ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालों की सरकार में महिला सुरक्षित नहीं है और बेहद अफसोस की बात की मन की बात करने वाले मोदी 3 महीने बाद मणिपुर हिंसा पर अपना मुंह खोलते हैं,
पार्षद राजीव भार्गव और महावीर वशिष्ठ ने कहा कि मणिपुर की सरकार को तत्काल रुप से बर्खास्त कर देना चाहिए,
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अंकित चौहान, कैलाश प्रधान, विजय प्रजापति, दिनेश वालिया,राकेश गुप्ता, शुभम जोशी, नितीन यादव,रेखा गुप्ता, एश्वर्य पंत, दीपक कोरी, मनीष गुप्ता,धनीराम शर्मा, शरद शर्मा, आर्यन राठौड़,आयुष सैनी, आयुष चौहान, शोकत अली, अज्जू खान, इलमास इम्मी,सोनू शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Recent Comments