Tuesday, March 18, 2025
HomeStatesUttarakhandकेदारनाथ बाईपास पुल के ध्वस्त एप्रोच को वैलीव्रिज से जोड़ने की कवायद,...

केदारनाथ बाईपास पुल के ध्वस्त एप्रोच को वैलीव्रिज से जोड़ने की कवायद, जल्दी शुरु हो सकती है वाहनों की आवाजाही

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विगत एक हफ्ते से जवाडी बाईपास पुल के एप्रोच ध्वस्त होने से ठप पडे यातायात के जल्दी खुलने की उम्मीद है। एन एच द्वारा ध्वस्त एप्रोच को वैकल्पिक वैलीव्रिज से जोडकर जल्दी पुल ही से यातायात शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि जवाडी बाईपास पुल के एप्रोच पर निर्माण कार्य के दौरान एप्रोच ध्वस्त हो गया था जिसके चलते जवाडी बाईपास से वाहनो की आवाजाही बंद कर दी गयी थी। बाईपास पर यातायात बंद होने से यातायात को मुख्य बाजार से होकर संचालित किया जा रहा है। आये दिन बाजार मे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे देखते हुये एन एच के अधिकारियों के पास बाई पास पुल से शीघ्र यातायात सुचारु करने की चुनौती खडी हो गयी थी क्योकि अभी एप्रोच निर्माण में काफी समय लगेगा। जाम की समस्याओं को देखते हुये एन एच ने दोनो ओर एप्रोच को जोडने के लिये बैलीव्रिज निर्माण करने का निर्णय लिया जिसका कार्य शुरू हो चुका है। एन एच अधिकारी अगले चार पाँच दिनो में पुल को यातायात के लिये खोलने की बात कह रहे है। आज पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रबोध घिल्डियाल ने तेजी से चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments