Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandकैबिनेट बैठक संपन्न : सोलर पॉलिसी को मिली मंजूरी

कैबिनेट बैठक संपन्न : सोलर पॉलिसी को मिली मंजूरी

देहरादून, उत्तराखंड़ की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले :

+सोलर पॉलिसी को मिली मंजूरी।
+गैरसैण सत्र में आने वाले बजट क़ो मिली मंजूरी।
+सर प्लस रहेगा बजट।
+पर्यटन नीति का कैबिनेट के सामने हुआ प्रेजेंटेशन।
+राज्यपाल के अभिभाषण क़ो मंजूरी।
+राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा ना आने पर अधिकारियों क़ो पड़ी फटकार।
+दूरसंचार, और श्रम विभाग की सेवा नियमावली को मंजूरी।
+राजस्व और अलग अलग विभागों की कब्जों की जमीनों को लेकर सीएम की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments