Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowलापरवाही- एक हफ्ते से नहीं हुआ एनएच का मलबा साफ, जान जोखिम...

लापरवाही- एक हफ्ते से नहीं हुआ एनएच का मलबा साफ, जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैल (तहसील) के निकट लगभग एक हफ्ते पूर्व आया मलबा एनएच द्वारा अभी तक नहीं हटाया गया। जिस कारण यहां पर मार्ग अत्यधिक सकंरा हो गया व सड़क पर विखरा मलबा किसी भी दुर्घटना को न्योता दे सकता है। सड़क पर मलबे वाली जगह पानी कटाव से सड़क पर गड्डे पड़ गये व छोटे छोटे पथ्थर सड़क पर विखरे होने के कारण यहां से गुजरना मुसीबत को मोल लेने जैसा हो गया। कई दो पहिया वाहन आये दिन रपटने से बाल बाल बच गये। लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा।
बता दें कि पिछले हफ्ते हुई भारी वारिस से नैल के पास एन एच कटिंग का लूज बोल्डर सड़क पर टूटकर गिर पडा जिसमें एक कार भी बोल्डर की चपेट में आने से छतिग्रस्त हो गई थी। केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले सैकडो की संख्या में यात्री प्रत्येक दिन यहां से जान जोखिम मे डालकर गुजर रहे है। जबकि केदारघाटी सहित तहसील आने जाने वाले लोगों को आये दिन परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय निवासी कांग्रेस के नेता विजयपाल सिंह जगवाण का कहना है कि यहां पर दो पहिया वाहन सवार जान जोखिम मे डालकर सफर करने को मजबूर है कई वाहन सड़क पर विखरे पथ्थरों पर रपटने से बाल बाल बच गये। स्थानीय निवासी जितार सिंह जगवाण का कहना है कि एक ओर ऊपर चट्टान से लगातार पथ्थर गिर रहे है वहीं दूसरी ओर सड़क का मलबा व विखरे हुये पथ्थर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। आये दिन यहां से तहसील के अधिकारी व कर्मचारी गुजर रहे है इसके बाबजूद भी सड़क पर पडा मलबा एक हफ्ते से भी अधिक समय से एनएच द्वारा नहीं हटाया गया जो कि जनहितों के प्रति घोर लापरवाही है। उन्होने सडक पर जमा मलबे को यथाशीघ्र हटावाने की मांग जिला प्रशासन से की है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments