उधम सिंह नगर, यूएस नगर के खटीमा क्षेत्र के झाउ परसा गांव में जंगल में घास काटने गए एक ग्रामीण को बाघ ने किया हमला। बाघ के हमले में ग्रामीण की हुई मौत, क्षेत्र में दस दिन के अंदर बाघ ने दो ग्रामीणों को मारा। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा मंगवाया। सुरई वन रेंज से सटे खटीमा के झाउ परसा गांव के निवासी उमा शंकर आज बाघ से हमला कर बुरी तरह घायल हो गया जिससे उमाशंकर की मौत हो गई।
उमाशंकर (33वर्ष ) गांव के बाहर शारदा नहर के किनारे घास काटने गए थे जहां बाघ ने उन पर हमला कर दिया था। 10 दिन पूर्व भी इसी एरिया में एक ग्रामीण को बाघ ने हमला कर मार दिया था। बाघ द्वारा लगातार दो ग्रामीणों को मारे जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व दहशत है। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से आदमखोर हो चुके बाघ को पकड़ने की मांग की गई है।
वही मौके पर पहुंचे वन विभाग के एसडीओ खटीमा शिवराज चंद ने मीडिया को बताया कि वन विभाग द्वारा सभी ग्रामीणों को कहा गया है कि कोई भी अकेले गांव के बाहर डैम क्षेत्र में घूमने ना जाए। साथ ही वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है, टनकपुर से पिंजड़ा मंगवा लिया गया है। पिंजरे को शारदा डैम क्षेत्र में आज लगा दिया जाएगा। और उम्मीद है जल्द इस बाघ को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही मृतक उमाशंकर के परिजनों को वन विभाग द्वारा जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।
Recent Comments