Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowशिक्षा मंत्री ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों बैठक, फरवरी से खुलेंगे...

शिक्षा मंत्री ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों बैठक, फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल

देहरादून, उत्तराखंड में अब एक फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है, इसका प्रस्ताव कैबिनेट भेजने के लिए अधिकारियों का कहा गया है। शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी साझा की। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सचिवालय में सोमवार को शिक्षा विभाग की बैठक ली। बैठक में दो दर्जन से ज्यादा विषय रखे गए। जिन पर चर्चा हुई और कुछ पर निर्णय भी लिया गया।

बैठक के बाद हुई पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले स्कूलों में ख़ाली पड़े प्रधानाचार्या की तैनाती या प्रभारी प्रधानाचार्यो की तैनाती की जाएगी। प्राथमिक और एलटी के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

सत्रांत लाभ सभी शिक्षकों को दिया जाएगा, जो शिक्षक सत्रांत लाभ नहीं चाहते, उन्हें आवेदन करना होगा, शिक्षा मंत्री पांडे ने बताया कि राज्य के स्कूलों में तैनात गेस्ट टीचर का मानदेय बढ़ाया जायेगा, इसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं और अटल उत्कृष्ट स्कूलों के लिए जल्द ही कुमाऊं व गढ़वाल के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments