Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति को नींद की गाेलियांं...

देहरादून : चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति को नींद की गाेलियांं खिलाकर सुलाया मौत की नींद, म‍ह‍िला और प्रेमी को किया गिरफ्तार

देहरादून, कहते हैं प्यार अंधा होता है तभी तो प्यार करने वाला व्यक्ति अपने पराये का भेद भूल बस अपने प्यार की खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक महिला एक युवक के प्यार में इतनी अंधी हो गई कि उसने रात को अपने पति को नींद की गोलियां खिलाकर मौत की नींद सुला दिया। रायपुर थाना पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि 28 मई को अस्पताल से सूचना मिली थी कि पंकज भट्ट निवासी राज राजेश्वरी एनक्लेव नथुआवाला की संदिग्ध हालातों में मृत्यु हो गई है। प्रकरण के संबंध में 29 मई को मृतक की मां पुष्पा भट्ट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच शुरू करते हुए सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व मृतक की मां पुष्पा भट्ट से पूछताछ की गई। मृतक की मां पुष्पा भट्ट ने बताया गया कि पंकज की शादी वर्ष 2006 में विजयलक्ष्मी से हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही विजयलक्ष्मी एवं पंकज में आपसी झगड़े होते रहते थे। विजयलक्ष्मी उर्फ विजया का किसी दीपक नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पंकज भट्ट ने अपनी पत्नी के पास दो मोबाइल भी पकड़े थे जिनमें दीपक के साथ विजया की कई फोटो थी। पुष्पा देवी ने बताया कि उसके बेटे पंकज की पत्नी विजयलक्ष्मी ने ही अपने प्रेमी दीपक के साथ मिलकर इसको कुछ खिलाया है।

पंकज की पत्नी विजयलक्ष्मी से उनके घर पर जाकर पूछताछ की गई। महिला ने आरोपों से इनकार किया बताया कि घटना के दिन रात को अचानक एक बजे पंकज को देखा तो वह बेहोश पड़े हुए थे, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस को मृतक की पत्नी के बयानों में विरोधाभास नजर आया। पुलिस टीम ने विजयलक्ष्मी व उसके प्रेमी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की। पुलिस टीम ने 29 मई रात को ही पूछताछ के लिए दीपक निवासी आमवाला तरला रायपुर को थाने बुलाया। पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म कबूल किया। दीपक ने पूछताछ में बताया कि वह जिम ट्रेनर है व उसका व विजयलक्ष्मी का वर्ष 2018 से मिलना जुलना था। 2018 में ही उसकी मुलाकात विजय लक्ष्मी से बॉडी टेंपल जिम में हुई थी तभी से दोनों की दोस्ती हो गई थी। कुछ दिन पहले ही विजयलक्ष्मी ने दीपक को बताया कि उसके पति को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया है। विजयलक्ष्मी दीपक से बार बार मिलना चाहती थी और अपने घर बुलाती थी।

26 मई को दीपक का जन्मदिन था। विजयलक्ष्मी ने दीपक से नींद की गोली मंगवाई। 27 मई की रात विजयलक्ष्मी ने योजनानुसार दीपक से बात कर अपने पति पंकज भट्ट को अत्यधिक नींद की गोली खिला दी, जिसके कारण पंकज की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर रविवार को विजयलक्ष्मी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पुलिस ने विजयलक्ष्मी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उससे गलती हो गई है। उसने अपने पति को अधिक नींद की गोलियां दी थी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments