पौड़ी (श्रीनगर), हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविघालय द्वारा हरित परिसर अभियान के तहत ‘एक विद्यार्थी एक वृक्ष’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुई आज जन्तुविज्ञान विभाग, चौरास परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया ।
उल्लेखनीय है कि एक विद्यार्थी एक बृक्ष कार्यक्रम विवि की कुलपति महोदया, प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के मार्गदर्शन में वर्ष 2019 में शोधार्थियों के माध्यम से प्रारंभ किया गया था।
इसी क्रम में आज जन्तुविज्ञान विभाग के शिक्षकों एवं शोधार्थियों द्वारा विभाग के समीप वाले भू भाग में विश्वविद्यालय भू विकास अनुभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए जूनिपर्स एवं फाइकस बेंजामिना सहित विभिन्न प्रजातियों की पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, जन्तुविज्ञान, प्रो. प्रकाश नौटियाल द्वारा आश्वस्थ किया गया कि रोपित किये गये हर एक पौध की देखरेख का उत्तरदायित्व विद्यार्थीयों को दिया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी को दिये गये दायित्व का मुल्यांकन के साथ ही रोपित पौध की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।
विवि की ग्रीन प्लान कमेटी के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष, पर्यावरण विज्ञान विभाग, प्रो. राकेश कुमार मैखुरी ने अवगत कराया कि एक विद्मार्थी एक वृक्ष कार्यक्रम एक अच्छी पहल है जिसको चरणवद्ध तरीके से अन्य विभागों में भी चलाया जायेगा व साथ ही हर विभाग से इस परिपेक्ष्य में अपेक्षा की जायेगी कि वो अपने-अपने स्तर से विद्यार्थियों के उत्तरदायित्व का निर्धारण करेंगें जिससे विभाग के साथ ही विवि कैम्पस की ग्रीनरी को बढा़ने में सहयोग प्रदान किया जा सके।
प्रो. मैखुरी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों की सोच एवं सफलता में ई. महेश डोभाल, नोडल अधिकारी, भू- विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है ।
पौध रोपण कार्यक्रम में ग्रीन प्लान कमेटी के सदस्य डा. विजय कान्त पुरोहित सहित जन्तुविज्ञान विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।
Recent Comments