Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Nowस्तन कैंसर का जल्दी निदान के लिए स्क्रीनिंग करवाए महिलाएं : डॉ....

स्तन कैंसर का जल्दी निदान के लिए स्क्रीनिंग करवाए महिलाएं : डॉ. सुमिता प्रभाकर

देहरादून, आंकड़ों के मुताबिक, भारत में साल 2020 में 2 लाख महिलाओं को स्तन कैंसर हुआ । इनमे में 76000 महिलाओं की मृत्यु हो गई । उत्तराखंड में साल दर साल स्तन कैंसर में मामलो में बढ़ोतरी हो रही है ।

स्तन कैंसर जागरूकता माह अक्टूबर में देहरादून की महिला स्वास्थ संस्था कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं सी एम आई अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञा डॉ सुमिता प्रभाकर का कहना है कि स्तन कैंसर के मामले बढ़ रहे है लेकिन यदि इन मामलो का निदान जल्दी किया जाए तो स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सकता है ।

निःशुल्क स्तन जांच शिविर :

इसी क्रम में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन अक्टूबर के पूरे माह निःशुल्क स्तन जांच शिविर का आयोजन सी एम आई अस्पताल में कर रहा है । इस शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर एवं कैनऐप की जानकारी दी जा रही है साथ ही उनकी निःशुल्क स्तन जांच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा की जा रही है ।

क्या होती है स्क्रीनिंग :

डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन निःशुल्क जांच जिसे स्क्रीनिंग कहते है के लिए सभी स्वस्थ महिलाओं को आमंत्रित करता है । उन्होंने बताया की स्क्रीनिंग जांच में स्वस्थ महिलाएं को साल में एकबार यह जांच करवानी चाहिए, इससे स्तन कैंसर का पता लक्षण दिखने से पहले लग सकता है, जिससे इसका सफल इलाज संभव हो सकता है ।

कैनऐप की जानकारी दी :

इस अवसर पर स्तन जांच के दूसरे दिन 17 महिलाओं की जांच की गई और डॉ सुमिता प्रभाकर द्वारा उन्हें कैनऐप की जानकारी भी दी गई । यह दुनिया की पहली ऐसे कैंसर जागरूकता ऐप है जिसके द्वारा महिलाएं घर बैठे ही स्तन कैंसर की जानकारी और स्वयं स्तन परिक्षण की विधि सीख सकती है । स्तन कैंसर रोकथाम और जल्दी निदान के लिए स्वयं स्तन परिक्षण एक बहुत जरूरी परिक्षण है जिसे सभी महिलाओं को माह में एक बार अवश्य करना चाहिए । इस परिक्षण से वह अपने स्तनों में होने वाले किसी भी समय लक्षण का पता लगा सकती है । सभी असमानय लक्षण स्तन कैंसर नहीं होते लेकिन इनके बारे में डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेना चाहिए । डॉ सुमिता ने बताया कि कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का स्तन जांच शिविर 31 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सी एम आई अस्पताल में लगाया जा रहा है । जांच के लिए अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है । जिसकी पूरी जानकारी संस्था की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

 

राघव विहार कल्याण समिति ने रैली निकाल कर अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने की मांग की

देहरादून, राघव विहार कल्याण समिति, प्रेमनगर के बैनर तले स्वर्गीय अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए राघव विहार मंदिर से शुरू होकर मोहनपुर होते हुए प्रेमनगर तक एक विशाल रैली निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में राघव विहार के तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए महिलाएं, युवक तथा अभिभावक शामिल हुए । तत्पश्चात रैली शहीद स्मारक पार्क पहुंची वहां पर सबने शहीदों को नमन किया उसके पश्चात वहां से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए आंदोलनकारियों के साथ मिलकर नारेबाजी करती हुई गांधी पार्क पहुंची तथा एक सभा में तब्दील हो गई|
रैली का आयोजन श्री प्रताप सिंह रावत द्वारा किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य स्वर्गीय अंकिता भंडारी के हत्यारे को फांसी की सजा, प्रदेश में विभिन्न सरकारी नौकरियों में वर्ष 2002 के बाद प्रदेश में हुए भर्ती महाघोटाले की सीबीआई जांच, प्रदेश में लोकपाल विधेयक, हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू कानून तथा प्रदेश की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% आरक्षण की सुविधा बहाल करना आदि था।

रैली में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच की महिला सदस्या श्रीमती सुलोचना देवी भट्ट श्रीमती तारा कबटियाल, श्रीमती बीना भट्ट, श्रीमती निर्मला रावत, श्रीमती द्रोप्ती देवी, पूनम रतूड़ी, श्रीमती अर्चना भाटी, श्रीमती बीना भंडारी, देवेश्वरी डंगवाल, पुष्पा रोथान, मीना नेगी, विमला राणा श्रीमती भारती बिष्ट, श्री कुनियाल जी , श्री लेखपाल सिंह बिष्ट, श्री जसवंत सिंह, श्री बहादुर सिंह नेगी जी आदि शामिल थे।

 

एडीजी वी मुरुगेशन क़ो पुलिस मुख्यालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी

देह्णरादून, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन क़ो उत्तराखण्ड को पदेन मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही श्री मुरुगेशन भविष्य में भी अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड पदेन इस दायित्व का निर्वहन करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments