Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandबढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस ने स्थानीय पेट्रोल पम्प पर एकत्र होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । वही कांग्रेसियो ने सिर पर गैस सिलेंडर रख कर विरोध प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेन्द्र बोरा ने कहा कि बढ़ती महँगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है केन्द्र सरकार के द्वारा आये दिन पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की जा रही है जिसको रोकने में सरकार विफल है ।
वही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास नारे के तहत सत्ता में आई लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में महंगाई आसमान छू रही है जिसका असर व्यापारियों, किसानों और आम जनता पर पड़ रहा है ऐसी डबल इंजन सरकार को उखाड़ फैंकने के लिये आज कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments